
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
भारतीय सेना में भर्ती पाने के इच्छुक प्रतिभागियों को अब से सिर्फ दौड़ और फिटनेस टेस्ट पास करना ही पर्याप्त नहीं होगा, अब अग्निवीर बनने के लिए फिटनेस के साथ-साथ मानसिक मजबूती और तनाव सहन करने की क्षमता के टेस्ट भी पास करने होंगे। पहली बार, सेना भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का बौद्धिक स्तर और मानसिक सहनशक्ति का मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी अनिवार्य कर दिया गया है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ये परीक्षण रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाले रक्षा मनोवैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (DIPR) द्वारा तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य सेना में आने वाले जवानों की तनाव से निपटने की क्षमता का मूल्यांकन करना है, जिससे भविष्य में तनावजनित घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इस परीक्षण के लिए 15 मिनट का एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर टेस्ट तैयार किया गया है। टेस्ट के ट्रायल पिछले वर्ष किए गए थे, लेकिन तकनीकी सुधार के बाद अब इसे अगस्त 2025 से लागू किया जा रहा है। ये प्रक्रिया मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के जिलों में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती से शुरू की जाएगी।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
कैसे होगा टेस्ट?
भर्ती की प्रक्रिया के पहले चरण में जैसे ही उम्मीदवार 1600 मीटर की दौड़ पास करेंगे, उन्हें तुरंत एक लिंक मोबाइल पर भेजी जाएगी, जिससे वे 15 मिनट का मनोवैज्ञानिक टेस्ट दे सकें। इसमें असफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
अबतक सिर्फ अधिकारियों को देना होता था ऐसा टेस्ट
सेना अधिकारियों के अनुसार, अब तक मनोवैज्ञानिक परीक्षण सिर्फ अफसरों (NDA, CDS, JCO आदि) के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया का हिस्सा होता था। लेकिन, ये पहली बार जवान बनने वाले अग्निवीरों को भी ये ट्स्ट पास करना होगा। हालांकि अग्निवीरों के लिए ये टेस्ट अधिकारियों से अलग फॉर्मेट में तैयार किया गया है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
क्यों जरूरी किया गया ये टेस्ट ?
ग्वालियर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि, अग्निवीर बनने के लिए अब सिर्फ शारीरिक तौर पर ही सक्षम होना काफी नहीं, मानसिक मजबूती भी उतनी ही जरूरी है। ये पहली बार है कि, अग्निवीरों को मानसिक परीक्षण भी उत्तीर्ण करना होगा। इससे ये सुनिश्चित हो सकेगा कि, सेना में तनाव जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रतिभागी मानसिक रूप से तैयार है भी या नहीं।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

