
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
पचमढ़ी में बीजेपी के सांसद, विधायक और मंत्रियों के प्रशिक्षण वर्ग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सम्बोधन के बाद रविवार को ट्रेनिंग के अगले सत्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सम्बोधित किया. उन्होंने नेताओं से वाणी पर संयम रहने की सलाह दी. बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन है, जिसमें सीएम डा. मोहन यादव भी मौजूद रहें.
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
गौरतलब है पचमढ़ी में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन हैं. दूसरे दिन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, हितानंद शर्मा ने अलग-अलग सत्रों को संबोधित किया. आज एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहें. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन पहली और दूसरी बार के विधायकों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर चर्चा की गई. वहीं, निर्वाचन क्षेत्र के प्रबंधन, नवाचार, चुनौतियों पर तीन ग्रुप बनाकर चर्चा की गई. गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया था. जो सोमवार तक चलेगा.समापन सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहेंगे. शनिवार को बीजेपी प्रशिक्षण के शुभारंभ के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के सफर के बारे में बताया और प्रशिक्षण वर्ग में बैठे सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को विद्यार्थी गुणों की चर्चा करते हुए कहा कि व्यक्ति कितना बड़ा हो जाए, लेकिन उसे विद्यार्थी रहना चाहिए.
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
उल्लेखनीय है बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर भी जिक्र किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री ने जोर देकर कहा, “गलत बयानबाजी से बचें. गलती हो जाती है, लेकिन गलती की पुनरावृत्ति न हो. कैबिनेट मंत्री करण वर्मा ने भी दोहराते हुए कहा कि गलती हो सकती है, गलती किसी से भी हो सकती है , लेकिन उसकी पुनरावृत्ति न हो.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

