
ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के चलते अब यात्रियों की मुसीबत और बढ़ गई है। इसका कारण है कि स्टेशन पर होटल एंबियंस की ओर से मुख्य प्रवेश मार्ग को शनिवार को बंद कर दिया गया। पुनर्विकास का कार्य कर रही हैदराबाद की केपीसी इंफ्रा कंपनी ने डिपार्चर लाबी बनाने के लिए मुख्य प्रवेश मार्ग को टीनशेड की बेरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है।
इसके बदले में डाकघर के बगल में दोपहिया वाहन पार्किंग की ओर से रास्ता खोला गया है। हालांकि यह रास्ता काफी संकरा है, जिसके कारण वाहनों के आवागमन में खासी दिक्कत होगी। खासकर शताब्दी, गतिमान, राजधानी और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के आवागमन के समय पर बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन स्टेशन तक पहुंचते हैं। इस नए प्रवेश मार्ग के संकरा होने के कारण यहां आए दिन जाम के हालात बनेंगे। इससे पहले भी कंपनी ने सर्कुलेटिंग एरिया में जगह-जगह टीनशेड की बेरीकेडिंग लगाकर खोदाई कर रखी है। इसके चलते भी यात्रियों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

