स्वास्थ्य विभाग लापरवाह, पैर पसार रहा डेंगू

भास्कर प्लस डाट काम

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। सूबे का स्वास्थ्य महकमा पूरा लापरवाह साबित हो रहा है। ग्वालियर की बात करें तो विभाग के दावे और दिखावों के बीच मुरार डेंगू का डेंजर जोन बन गया है। यहां अब तक 36 केस मिल चुके हैं। इस तरह मुरार पहले, लश्कर दूसरे और उपनगर ग्वालियर क्षेत्र तीसरे नंबर पर है।
अंचल का मलेरिया विभाग लार्वा सर्वे और दवा छिड़काव के साथ फागिंग किए जाने का दावा तो कर रहा है, लेकिन इन क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। जनवरी से अब तक 260 मरीज मिल चुके हैं। शहरी क्षेत्र का मुरार संवेदनशील हो गया है। यहां के वार्ड 18, 60, 26, 23 में डेंगू के मच्छर ज्यादा सक्रिय हैं। इसके साथ ही लश्कर क्षेत्र के वार्ड 51, 56, 57, 52 में भी डेंगू जोर पकड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में मुरार क्षेत्र में 23 डेंगू पीड़ित मरीज मिल चुके हैं। लश्कर आठ और ग्वालियर में छह मरीज मिले हैं। यह हालात तब हैं जब मलेरिया विभाग रोजाना सर्वे और दवा का छिड़काव करने का दावा कर रहा है। मुरार जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड तक नहीं हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। उसी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल मुरार में ही अब तक डेंगू वार्ड नहीं बन सका है। यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को सामान्य वार्ड में ही भर्ती किया जा रहा है। ऐसे में दूसरे मरीजों को संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है।

भास्कर प्लस डाट काम