
ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर की एक्सरे मशीन पिछले 15 दिन से दौ से अधिक मरीजों का दर्द बढ़ा रही है। मेंटेनेंस को लेकर बरती जा रही लापरवाही रेडियोग्राफरों को रेडिएशन की जद लाने का काम रही है। इसके पीछे का कारण पोर्टेबल एक्सरे मशीन से जांच किया जाना है। इतना ही नहीं पोर्टेबल एक्सरे मशीन जांचों का लोड नहीं झेल पा रही है। जिससे रेडियोग्राफरों को जांच करने में दिक्कत आ रही है। बावजूद इसके एक्सरे मशीन की मरम्मत को लेकर प्रबंधन लापरवाह बना हुआ है।
अस्पताल प्रबंधन दावा कर रहा है कि पोर्टेबल एक्सरे मशीन से जांच की जा रही हैं, लेकिन पोर्टेबल मशीन इमरजेंसी मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर में रखी गई है। लेकिन प्रबंधन इसका उपयोग अन्य मरीजों की जांच के लिए एक्सरे मशीन खराब होने के कारण कर रहा है। ट्रामा सेंटर में रोजाना 250 मरीजों के एक्सरे होते हैं। जिससे पोर्टेबल मशीन हांप रही है। ट्रामा सेंटर की एक्सरे मशीन का कैसेट रीडर भी अपनी सांसें गिन रहा है। साथ ही अन्य अव्यवस्थाएं से मरीज यहां जूझ रहे हैं। बावजूद इसके मेंटनेंस कंपनी के जिम्मेदार इनको दुरुरत कराने को लेकर गंभीर नहीं है। इस कारण भी कई बार एक्सरे जांच ठप हो जाती हैं।

