सनातन धर्म का चुनाव निचले स्तर पर; रविन्द्र ने कहा मेरे खिलाफ षडयत्र रचा जा रहा, रविन्द्र के खिलाफ एफआईआर कराने कैलाश थाने पहुंचे

ग्वालियर। सर्वोच्च धार्मिक संस्था सनातन धर्म मंडल का चुनाव शुरुआत में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मंडल में अभिजात्य वर्ग के 580 के लगभग सदस्य हैं। मंदिर में विराजित श्रीठाकुरजी की सेवा का दायित्व संभालने के लिए चुनाव में अपराध की श्रेणी में आने वाली हरकतें भी शुरू हो गईं हैं।
कुछ लोगों द्वारा मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा हैः रवीन्द्र
रवीन्द्र सिंहल चौबे ने एक जानकारी में बताया कि मुझे पत्रकार बंधुओं के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कैलाश मित्तल, महेश नीखरा, ओमप्रकाश गोयल, विमल माहेश्वरी, रमेश चन्द्र गोयल लल्ला, केदारनाथ गुप्ता, कैलाश नारायण गर्ग, मनोज गोयल एवं अन्य द्वारा कैलाश मित्तल के निवास पर सयुंक्त प्रेसवार्ता की है, जिसमें उस ग्रुप ने एवं कैलाश मित्तल की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा मित्तल द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाये गए हैं मैं उन सब आरोपों का पूर्ण रूप से खण्डन करता हूं एवं मैंने कभी भी अपने जीवनकाल में ऐसा कोई कृत्य नहीं किया है एवं मेरे खिलाफ कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है । मैं पूर्ण रूप से समर्पित समाजसेवी हूं एवं व्यापारिक पृष्ठभूमि से हूं। 2019 के निर्वाचन में मुझे मण्डल के सम्मानीय सदस्यों ने धर्ममंत्री पर चुनकर भेजा था एवं मैने इनके द्वारा किये गए क्रियाकलापों का इनके कार्यकाल में उजागर किया, इसीलिए इन्होंने मुझे बहुत परेशान किया और साधारण सभा के सदस्यों ने 23.06.2024 को मेरा करतल ध्वनि से समर्थन किया एवं मुझे आजीवन सदस्य भी स्वीकार कर पूरे सदन में निर्णय लिया। मैं एक समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति हूं एवं इनके द्वारा बार बार मेरे खिलाफ षडयंत्र रचे जा रहे हैं। यह सिंहल चैबे ग्रुप अब बुरी तरह से बौखला गया है, आगामी आने वाले निर्वाचन में क्यूंकि सत्य सनातन समूह जिसमें सारे प्रतिष्ठित सदस्यों का समागम हो चुका है क्यूंकि पूरे मण्डल के सदस्य इनकी द्वारा की गई मनमानी से व्यथित होने के कारण पुरजोर से इनका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा इनका चुनाव अधिकारी तक को कार्य करने मे व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। मेरा आप सभी पत्रकार बंधुओं से अनुरोध है कि कृपया मेरी भावना की कद्र करते हुए मेरा खण्डन छापकर मुझे कृतार्थ करें। आपने मण्डल में हो रही अनियमितता बड़ी ही करीब से देखी हैं, किस तरीके से सदस्यगण को 5 साल तक इनके द्वारा साधारण सभा न कराने का विरोध किया, चुनाव न कराने का विरोध, हिसाब किताब न देने का विरोध, मण्डल की दानपेटी की बिना गिने नगदी मण्डल के बाहर ले जाना एवं मण्डल की प्रसादी तक के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया । साधारण सभा मे किस तरह इस कमेटी का सदस्यगण ने विरोध किया वह भी आपने देखा ही था । परन्तु मण्डल के चुनाव में इस तरह की गंदगी करना बड़े ही शर्म की बात है। आप सभी पत्रकार बन्धु से निवेदन है कि इस विषय को गम्भीरतापूर्वक ले एवं आप खुद भी समझ सकते है कि यह सब षड्यंत्र है इसमे कोई सच्चाई नही है।
कैलाश नारायण गर्ग ने थाने पहुंच रविन्द्र के खिलाफ दिया आवेदन
सोमवार को हजीरा थाने पहुंच कैलाश नारायण गर्ग ने रविन्द्र सिंघल चैबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है। आवदेन में उन्होंने लिखा है कि मैं डॉ. कैलाश नारायण गर्ग आयु 78 वर्ष (वरिष्ठ नागरिक) बैंक ऑफ इण्डिया शाखा के पास नया बाजार, लश्कर में निवासरत हूं। तथा श्री सनातन धर्म मण्डल का वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संरक्षक सदस्य हूं। आज प्रातः 7.50 बजे मेरे मोबाईल फोन नं. 7557636771 पर श्री रविन्द्र सिंघल चौबे ने अपने मोबाईल फोन नं. 9238424054 से मुझे धौंस धपट भरे अंदाज में फोन करके कहा कि कल दिनांक 21.07.2024 को श्री कैलाश चन्द मित्तल के घर पर प्रेस वार्ता की मुझे फोन करके क्यों नहीं बताया तथा मेरा फोन भी आपने क्यों काट दिया, मुझसे क्यों बात नहीं की एवं मुझे धमकी दी की अगर आप सनातन धर्म मण्डल के निर्वाचन में चुनाव लड़ोंगे तो (मैं चैबे) आपके खिलाफ अनार्गल कूटरचित वाट्सअप चलाऊंगा और आपको देख लूंगा तथा आपको छोडूंगा नहीं। श्री रविन्द्र सिंघल चैबे लड़ाकू झगड़ालू प्रवृति के हैं, श्री रविन्द्र सिंघल चौबे के प्रति ग्वालियर वन विभाग में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है एवं झगडालू प्रवृति के कारण ही इन्हें म.प्र. चेम्बर एवं सनातन धर्म मण्डल से भी पूर्व में निष्कासित किया जा चुका है। अतः मुझ वरिष्ठ नागरिक द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर एफ. आई. आर. अंकित की जाकर यथोचित प्रकरण पंजीबद्ध करें ताकि मेरे साथ श्री रविन्द्र सिंघल चौबे द्वारा अपराधिक कृत्य न किया जा सके।