वाह री स्मार्ट सिटीः सभी पक्का कर दोगे तो पानी कैसे जमीन में बैठेगा


ग्वालियर। ग्वालियर में सभी सड़कों, चबूतरों, तिराहों को पक्का करने पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी उतारू है। अगर सभी जगहों को पक्का कर दिया जायेगा तो जमीन में पानी कैसे बैठेगा। इससे तो भूजल स्तर बैठ जायेगा और त्राहिमाम के हालात निर्मित होंगे।


हाल में देखने में आया है कि नगर निगम, जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी द्वारा पक्कीकरण पर जोर दिया जा रहा है। जबकि यह तो सरासर गलत है। सभी सड़कें, तिराहे, चबूतरों व गोलंबरों को पक्का किया जा रहा है। जबकि इसके उतर कुछ जगहों पर टाईल्स लगाकर कच्चा रखा जा सकता है जिससे भूजल का लेबल भी बढ़ेगा। अगर आप सभी जगह पक्का कर दोगे, तो जमीन नहीं बैठ पायेगा। सिटी सेंटर, व्हीआईपी रोड, गांधी रोड, थाटीपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर देखने को मिल रहा है कि सड़कों को पक्का किया जा रहा है। जबकि यहां पूरा कच्चा था। पक्के की जगह टाईल्स लगाकर जमीन को समतल किया जा सकता है जिससे साईडों से पानी जमीन में बैठेगा। परंतु यहां भी प्रशासन द्वारा पक्कीकरण किया जा रहा है। इससे तो भूजल के हालात बिगड़ेंगे और त्राहिमाम भी मच सकता है।