ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड इलाके में ट्रेन से कटकर दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह पड़े मिले। एक युवक की सांस चल रही थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसने यहां दम तोड़ दिया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि रेलवे ट्रैक पर कुछ गाय पहुंच गई थीं, इन्हें ट्रैक से भगा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। उधर सेल्फी लेते समय भी हादसा होने की चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
मूल रूप से शिवपुरी के नरवर का रहने वाला निखिल सोनी पुत्र किशोर सोनी शहर के झांसी रोड स्थित नहर वाली माता मंदिर रोड पर किराये से कमरा लेकर रह रहा था। वह यहां पढ़ाई कर रहा था। वहीं रौरा गांव का रहने वाला सतेंद्र गुर्जर पुत्र पान सिंह गुर्जर भी नहर वाली माता मंदिर रोड पर कुुछ महीनों से रह रहा था। दोनों खास दोस्त थे, दिनभर साथ में ही रहते थे। दोनों सुबह घर से निकले। इसके बाद झांसी रोड इलाके में रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे। यहां दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। सतेंद्र की तो मौके पर ही मौत् हो गई। निखिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दोनों के स्वजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। झांसी रोड थाना पुलिस ने अभी इस मामलेू में मर्ग कायम किया है। पुलिस ने जब यहां मौजूद कुछ लोगों से बात की तो सामने आया कि यह लोग गाय को भगाने के चक्कर में गए थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई। कुछ लोगों ने सेल्फी लेते समय हादसा होने की भी जानकारी दी है। पुलिस दोनों बारे में पड़ताल में जुटी है। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर स्वजनों काे सूचना दे दी है। रेलवे ट्रैक के पास मिली बियर की कैन: रेलवे ट्रैक के पास बियर की कैन भी मिली हैं। इस एंगल पर भी पड़ताल कर रही है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी।