मेंटेनेंस के नाम पर हर रोज चार से पांच घंटे कटौती


ग्वालियर| बिजली कंपनी फीडरों पर मेंटेनेंस के नाम पर हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में कटौती कर रही है। चार से पांच घंटे की घोषित कटौती के बाद भी जमकर की जा रही अघोषित बिजली कटौती से भी उपभोक्ता परेशान हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर बारी-बारी से बिजली का आना-जाना लगा रहता है। कहीं आधा घंटे, कहीं एक घंटे तक बिजली गुल हो जाती है। गर्मी के सीजन में बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। बिजली गुल होने पर व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होता है।
गर्मी में सुबह नौ बजे से दोपहर दो और तीन बजे तक बिजली गुल रखी जा रही है, जिससे कुछ लोगों ने इन्वर्टर लगाकर समस्या से निजात पाने का प्रयास किया है, लेकिन यह प्रयास भी प्रभावी नहीं हो पा रहा है। मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित रूप से बिजली की कटौती हो रही है। पिछले माह से लगातार बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। बिजली कंपनी फीडरों पर निर्माण कार्य कराए जाने के नाम पर सर्दियों में बिजली गुल करती आई है। अब भी कई फीडरों पर निर्माण कार्य करने के साथ प्री मानसून मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल कर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। विद्युत वितरण कंपनी के मेंटेनेंस से सबसे ज्यादा परेशानी नगर संभाग उत्तर के उन फीडरों पर उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रही है। जहां बिजली कंपनी ने छह से अधिक बार निर्माण कार्य और संधारण कार्य के नाम पर शटडाउन लिया। साथ ही नगर संभाग पूर्व के कई फीडर भी ऐसे हैं जहां एक से अधिक बाद मेंटेनेंस के नाम पर बिजली सप्लाई बाधित की गई। कंपनी अधिकारी संधारण कार्य के अनुसार शटडाउन लेने की बात कर पल्ला झाड़ रहें हैं।