निगम आयुक्त का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर की हेराफेरी


ग्वालियर। शातिर साइबर ठगों ने नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया। इस फर्जी अकाउंट के जरिए उनके अधीनस्थों और परिचितों को मैसेज भेजकर पैसों के लेन-देन और घर के फर्नीचर आदि सामान की खरीद-फरोख्त के लिए बातचीत की गई। जिस नंबर से मैसेज भेजे गए, वह भारत का नहीं, बल्कि श्रीलंका का है। ऐसे में संदेह होने पर जब अधीनस्थों ने निगमायुक्त से उनके नंबर पर बात की, तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद निगमायुक्त ने अपने वाट्सएप स्टेट्स पर भी इस तरह के ठगों से सावधान रहने का मैसेज पोस्ट किया है।
मंगलवार को चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उपेंद्र यादव सहित निगम के कुछ अन्य अधिकारियों के पास मोबाइल नंबर 94770765185 से वाट्सएप पर मैसेज पहुंचे। इस व्हाट्सएप अकाउंट पर नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह की फोटो लगी हुई थी। इसमें शुरुआती अभिवादन के बाद शातिर ठग ने बतौर निगमायुक्त मैसेज लिखा कि मैं अभी मीटिंग में हूं। एक ट्रांजैक्शन करना है, जिसकी डिटेल में थोड़ी देर में भेजता हूं। ये देखते ही डा. यादव को गड़बड़ी समझ में आ गई और उन्होंने तत्काल ही इसका स्क्रीनशॉट लेकर नगर निगम के अधिकृत वाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया। इसके बाद निगमायुक्त ने ग्रुप में सभी को निर्देश दिए कि इस तरह के मैसेज किसी के पास पहुंचे, तो तत्काल नंबर को ब्लाक कर दें। वहीं उन्होंने अपने वाट्सएप स्टेट्स पर भी इसकी जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश में कई आइएएस और आइपीएस अधिकारियों के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के मामले सामने आ चुके हैं।