लोकायुक्त के छापे में धनकुबेर निकला डिप्टी कमिश्नर, आलीशान बंगला और 6 करोड़ रुपये की संपत्ति सामने आई; बाघ की खाल भी मिली

 भोपाल| आदिम जाति कल्याण विभाग  के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की छापामारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जबलपुर और भोपाल में सरवटे की मां और भाई के नाम पर खरीदी गई करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्तियां सामने आई हैं. देर रात तक चली कार्रवाई में एक बाघ की खाल भी मिली है. अभी बैंक लॉकर खोले जाना बाकी है, जिससे यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है. आशंका जताई जा रही है कि लॉकर से जेवर और जमीनों के दस्तावेज भी मिल सकते हैं. भोपाल स्थित आवास से महंगी विदेशी शराब की 56 बोतलें भी जब्त की गई हैं. जांच में पता चला है कि सरवटे की मां के नाम पर 10 संपत्तियां हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है. गौरतलब है कि जगदीश सरवटे पिछले ढाई वर्षों से जबलपुर में तैनात थे. लोकायुक्त की कार्रवाई बुधवार को भी जारी है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!