
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा को अधिक सुगम बनाने के लिए आए दिन नई ट्रेनों का संचालन करता रहता है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के ग्वालियर के यात्रियों के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है. रेल प्रशासन ने यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाने एवं मध्य प्रदेश से दक्षिण भारत के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी को सशक्त करने के लिए ग्वालियर–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है. इसका उद्घाटन आज किया गया. गाड़ी संख्या 01086 ग्वालियर – एसएमवीटी बेंगलुरु उद्घाटन सेवा विशेष ट्रेन का संचालन किया गया. यह ट्रेन विशेष रूप से उद्घाटन सेवा के रूप में चलाई गई. इसकी नियमित सेवा 29 जून से एसएमवीटी बेंगलुरु से और 04 जुलाई से ग्वालियर से शुरू हो जाएगी. ट्रेन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया.
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
गाड़ी संख्या 01086 ग्वालियर –एसएमवीटी बेंगलुरु उद्घाटन विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 01086 26 जून को शाम चार बजे ग्वालियर स्टेशन से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शिवपुरी (5:32 बजे), गुना (7:45 बजे), अशोक नगर (8:45 बजे), बीना (10:15 बजे), विदिशा (11:17 बजे) और भोपाल स्टेशन (रात्रि 12:15 बजे) पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग के प्रमुख स्टेशनों से होते हुए 28 जून (शनिवार) को सुबह 08:35 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी.
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
क्या रहेगा ग्वालियर–बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का रूट?
नियमित सेवा शुरू होने के बाद ग्वालियर और बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन ग्वालियर जं., शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, बीना जं., विदिशा, भोपाल जं., जुजहरपुर केबिन, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागज़नगर, बेल्लमपल्ली, काजीपेट जं., मौलाली जी केबिन, काचीगुड़ा, महबूबनगर, गडवाल जं., कुरनूल सिटी, ढोन जं., अनंतपुर, धर्मावारम जं., हिंदूपुर और येलहंका जं. से होते हुए एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी.
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ये रहेगी ग्वालियर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन में कोच पोजिशन
इस विशेष उद्घाटन ट्रेन में सात शयनयान (स्लीपर) श्रेणी, चार सामान्य (जेनरल) श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय (AC 3 Tier) श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी (AC Economy 3 Tier) एवं दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2 Tier) के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

