
ग्वालियर। नशा मुक्ति ग्वालियर अभियान चरण अभी जारी है। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जब यह अभियान अपने हाथ में लिया था जब कहा था कि यह अभियान मात्र मैराथन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नशा मुक्त ग्वालियर अभियान वर्ष भर तक चलता रहेगा। चार शहर का नाका, भैरव बाबा मंदिर पर सैकड़ो स्कूली बच्चे एकत्रित हुए। उन्होंने नशा मुक्ति आयोजन टोली के कुछ सदस्यों के सामने यह संकल्प लिया कि अपने परिवार के किसी भी सदस्य के अपने परिचित तथा अपने आस पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को नशा नहीं करने देंगे और नशा मुक्ति ग्वालियर अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

