देश को आज़ाद कराने में कोरी समाज का बहुत बड़ा योगदान है: महेंद्र सिंह

 ग्वालियर। कोरी समाज संघ द्वारा शुक्रवार  को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की महानायिका वीरांगना झलकारी बाई  के जन्म महोत्सव के अवसर पर  दोपहर 12 बजे इंद्रा नगर चार शहर का नाका से प्रारंभ हुये चल समारोह में मुख्य अतिथि  महेन्द्र सिंह यादव ने  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आकाशवाणी तिराहा पर स्थित वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा पर समापन स्थल पर विशाल समारोह को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि देश को आज़ाद कराने में कोरी समाज का बहुत बड़ा योगदान है कोरी समाज के योगदान को नकार नहीं सकते|  आज ज़रूरत हैं ऐसे महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर समाज का नाम उचां रखना होगा|  कार्यक्रम की अध्यक्षता एल पी कोरी पूर्व मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग,विशिष्ट अतिथि मुकेश कुमार बिरोलिया अध्यक्ष लायंस क्लब ग्वालियर, प्रमोद कुमार शाक्य डीएसपी 14बटालियन  एच आर वर्मा पूर्व उप संचालक सामाजिक न्याय, कार्यक्रम संयोजक सतीश माहौर, डॉ आर डी दत्त  अध्यक्ष कोरी समाज संघ, पार्षद धर्मेन्द्र वर्मा, राजेश महोबिया वरिष्ठ भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या में माता ,बहने एवं कोरी समाज के वरिष्ठजन एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ समाज सेवी उपस्थित रहे