पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते ने एससी एसटी कल्याण संसदीय समिति के अध्यक्ष का पदभार सम्हाला

दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार को संसद भवन के कार्यालय में एससी एसटी कल्याण के लिए बनी संसदीय समिति के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार सम्हालने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर बैठक भी ली। बैठक में संसदीय समिति के अध्यक्ष श्री कुलस्ते ने एससी एसटी कल्याण के संबंध में अधिकारियों से फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।