
ग्वालियर। प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्वालियर में 28 अगस्त को होने जा रही रीजनल कांक्लेव में कई बड़े उद्योगपति आएंगे। देश-विदेश से आ रहे मेहमानों की सुरक्षा के लिए चार हजार जवान तैनात रहेंगे। पुलिस मुख्यालय से तीन कंपनियां मांगी गई हैं। रीजनल कांक्लेव के दो दिन पहले फोर्स ग्वालियर आ जाएगा। एएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी भी अलग-अलग जिलों से भेजे जाएंगे, जो सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव खुद रीजनल कांक्लेव की तैयारियों को लेकर मानीटरिंग कर रहे हैं, इसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम करने में जुटे हैं।
जिला पुलिस बल के ग्वालियर में पदस्थ करीब तीन हजार जवान सुरक्षा में रहेंगे। एसटीएफ की कंपनी ग्वालियर आएगी। इसके अलावा एसएएफ भी तैनात की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए अलग-अलग जिलों से फोर्स मांगा जाएगा। करीब पांच हजार जवान एयरपोर्ट से आयोजन स्थल कृषि विश्वविद्यालय तक तैनात होंगे।पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करेगी। पुलिस निजी कैमरों का एक्सेस भी लेगी। आयोजन स्थल के आसपास एक दिन पहले ही ड्रोन से निगरानी शुरू हो जाएगी।

