
ग्वालियर। शहर में भले ही रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन अब भी शहर के गड्ढों भरे मुख्य मार्ग इन तैयारियों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। नगर निगम के अमले ने शहर में टूटी सड़कों की पैच रिपेयरिंग शुरू की है, लेकिन वर्षा का मौसम होने के कारण डामरीकरण नहीं हो पा रहा है। कान्क्लेव के लिए एयरपोर्ट से लेकर ऊषा किरण पैलेस तक के मार्ग को बेहतर करने के प्रयास हैं, लेकिन इसी रूट में शामिल महारानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से गड्ढों से गिट्टी निकल रही है, जो वाहनों के टायर के नीचे आकर उछल रही है। इसके अलावा भी अन्य मार्ग खराब हालत में हैं।
शहर में आगामी 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इसमें हजारों करोड़ों रुपए के निवेश की संभावनाएं हैं। इसको देखते हुए शहर में सुंदरीकरण के कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन खराब सड़कें अब भी दिक्कत का कारण बन रही हैं। पिछले दिनों निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सड़कों की खराब हालत देखकर नोडल अधिकारी पैच रिपेयर प्रदीप जादौन का सात दिन का वेतन रोक लिया था। इसके बाद शहर में तेजी से पैच रिपेयर शुरू जरूर हुआ है, लेकिन यह सिर्फ गिट्टी और मुरम तक सीमित है। वर्षा के मौसम के कारण डामर की पैच रिपेयरिंग टिक नहीं पा रही है, क्योंकि डामर को सूखने के लिए डेढ़ से दो दिन का समय लगता है। इस बीच बूंदाबांदी और बौछारें पड़ने के कारण गिट्टी सहित डामर उखड़ रहा है। हालांकि निगम अधिकारियों का दावा है कि एक-दो दिन में ज्यादातर सड़कों की हालत सुधार दी जाएगी। मुख्य मार्गों के अलावा शहर की पाश कालोनियों और व्यवसायिक इलाकों में भी सड़कों की स्थिति खराब है। सिटी सेंटर इलाके में एयरटेल आफिस रोड, अनुपम नगर, कैलाश नगर, पटेल नगर रोड के अलावा महलगांव, कर्मचारी आवास कालोनी, पंत नगर, कुंदन नगर, अलकापुरी जैसे इलाकों में अब भी सड़कों पर गहरे-गहरे गड्ढे नजर आ रहे हैं, जिनमें वर्षा के मौसम में जलजमाव हो जाता है। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

