कृषि विज्ञान केन्द्र में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे इतने ही पौधे रोपे जा चुके हैं। इस तरह प्राकृतिक तरीके से आम आदि का सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र में एक पौधा मां के नाम से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम की 25 प्रकार की प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए।
बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम में भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान आगरा के निदेशक डा. एस. के. दुबे, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल के डा. एस. पी. दत्ता, बी. यू. ए. टी. बांदा के अधिष्ठाता डा. सत्यव्रत द्विवेदी मौजूद रहे। डा. दुबे का कहना था कि पौधारोपण शहर में वायु प्रदूषण को कम करने में सहायक होगा और आम का स्वाद भी लोगों को मिलेगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलगुरू से अबतक करीब 500 आम के पौधे रोपे जा चुके हैं। यह प्रक्रिया इसी तरह से सतत रूप से आगे भी चलती रहेगी। अनुसंधान सेवायें डॉ. राजीव तिवारी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर डॉ. एस.एस. तोमर, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा आर. के. जयसवाल, डा. रश्मि वाजपेयी, डा. नीरज हाडा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. शैलेन्द्र सिंह
कुशवाह, प्लांट पैथोलाजी के विभागाध्यक्ष डा आर. के. पांडे, उद्यानिकी के विभागाध्यक्ष डा. आई.एस नरूका, कृषि विज्ञान के
विभागाध्यक्ष, डॉ. जी.एस. चूडावत, कीट विज्ञान के वैज्ञानिक, डा. एम. एल. शर्मा, मृदा विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. एस. के. त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।