भाजपा पार्षद के पिता ने विधानसभा अध्यक्ष व सांसद के लिए कहे अपशब्द, वीडियो वायरल

ग्वालियर| वार्ड 36 की भाजपा पार्षद भावना खटीक के पिता भीकम खटीक का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया। इस वीडियो में वे अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे विधानसभा अध्यक्ष, सांसद आदि से उखड़े नजर आए। यह वीडियो बहुप्रसारित होते ही हड़कंप मच गया और भाजपा के जिला महामंत्री राजू पलैया ने भीकम खटीक को नोटिस जारी कर इस संबंध में सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
वहीं पार्षद पिता ने इस वीडियो को षड्यंत्रपूर्वक तैयार कर बहुप्रसारित करने की सफाई दी है। वीडियो के पीछे चिड़ियाघर में बाल रेल के ठेके को लेकर चल रहे विवाद की बात भी सामने आई है। भीकम खटीक पिछले 20 साल से चिड़ियाघर में बाल रेल सहित मिक्की माउस का ठेका संचालित कर रहे थे। इस बार निगम द्वारा किए गए टेंडर में पांच साल की अवधि के लिए आफसेट राशि 25 लाख रुपये और इसमें हर साल 10 प्रतिशत वृद्धि की शर्त रखी गई थी। राशि ज्यादा होने पर भीकम खटीक ने टेंडर नहीं डाला। उन्हें उम्मीद थी कि अन्य कोई ठेकेदार भी इस टेंडर में भाग नहीं लेगा, लेकिन इसमें मैसर्स संतोषी मां कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका मिल गया, जो वार्ड 33 के पार्षद सुनीता कुशवाह के पति अरुणेश कुशवाह के नजदीकी व्यक्ति की है। भीकम खटीक ने इस मामले में विधायक डा. सतीश सिकरवार से हस्तक्षेप करने के लिए कहा, क्योंकि उनकी पत्नी डा. शोभा सिकरवार महापौर हैं। मेयर इन काउंसिल ने टेंडर दोबारा करने का संकल्प पारित किया था, लेकिन तत्कालीन निगमायुक्त ने इस मामले में पुनर्विचार करने के लिए कहा। अब यह मामला अटका हुआ है।
इसको लेकर भीकम खटीक और अरुणेश कुशवाह के बीच नाराजगी चल रही थी। अरुणेश कुशवाह सांसद भारत सिंह कुशवाह के भी करीबी हैं। बहुप्रसारित वीडियो में भीकम खटीक विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व सांसद भारत सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी कहते नजर आए हैं कि यहां कोई नहीं पूछ रहा है। बात पड़ी तो कांग्रेस में चले जाएंगे।