सुबह से झमाझम, कंपू थाने के बाहर पानी भरा

ग्वालियर। रविवार सुबह से एक बार फिर मानसून मेहरवान रहा। सुबह से ही रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था। 8 बजे से शुरू हुई बारिश 11 बजे तक होती रहीं। जिससे शहर को अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया। पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। इसी तरह बारिश के कारण कंपू थाने के बाहर भी जलजमाव हो गया। नगर निगम हालांकि बारिश से पहले जलजमाव नहीं होने का दावा करता है। परंतु मानसूनी बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। वहीं कंपू थाने के बाहर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।