ग्वालियर में आधी रात मना टीम इंडिया की जीत का जश्न, सड़कों पर आतिशबाजी और ढोल की थाप पर झूम उठे लोग


टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है। भारत ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। ग्वालियर में इस जीत के बाद देर रात तक जश्न मनाया गया। शहर से लेकर गांव की सड़कों पर क्रिकेट फैंस निकल आए। हर तरफ युवा नजर आ रहे थे।
भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही पूरे राष्ट्र सहित ग्वालियर में उत्सव का माहौल है. हिंदुस्तान की जीत पर फैन्स खुशी से झूम उठे. हाथों में तिरंगा लेकर जगह-जगह उत्सव मनाया जा रहा है. आधी रात सड़कों पर आतिशबाजी की जा रही है. मानों पूरे शहर में दिवाली मनाई जा रही हो. ग्वालियर शहर के कई इलाकों से सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें हिंदुस्तान के खिताब जीतने पर फैंस खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. लोग सड़कों पर डांस कर जीत का उत्सव इंकार रहे हैं. हाथ में भारतीय तिरंगा लेकर एक साथ नाच गा रहे हैं. आधी रात सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक दिवाली जैसा नजारा था. आसमान आतिशबाजी की रंग बिरंगी रोशनियों से सरावोर हो चुका था. हर तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा था “इंडिया, इंडिया’. सड़कों पर युवा क्रिकेट प्रेमियों का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा था.


ग्वालियर समेत देश में आधी रात सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक दीपावली जैसा नजारा था। आसमान आतिशबाजी की रंग बिरंगी रोशनियों से सरावोर हो चुका था। हर तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा था “इंडिया, इंडिया’। सड़कों पर क्रिकेट प्रेमियों का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा था। हर कोई अपने तरीके से जश्न मना रहा है। शनिवार को खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रोमांच से भरा रहा है। पहली बॉल से दोनों टीम एक दूसरे पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी। मैच भी हर दो से तीन ओवर के बाद कभी भारत तो कभी साउथ अफ्रीका की साइड नजर आ रहा था, लेकिन आखिरी के 4 ओवर में भारतीय बॉलरों ने गजब का खेल दिखाया और भारत 7 रन से राेमांचक मैच को जीतकर 17 वर्षों बाद T-20 में विश्वविजेता बन गया।