सिंधिया की राज्यसभा सीट रिक्त घोषित, रेस में ये नाम


भोपाल| देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इसी के साथ मोदी 3.0 कैबिनेट का गठन भी हो चुका है. लोकसभा चुनाव और केंद्रीय मंत्रियों के गठन के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो गई हैं, जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इन 10 सीटों में मध्य प्रदेश की एक सीट भी शामिल है, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के कारण खाली हुई है. अब इस सीट पर भी उपचुनाव होगा.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुई हैं, इन सीटों में एक मध्य प्रदेश की सीट भी शामिल है. ये सीट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद हुई है. ऐसे में अब यहां उपचुनाव होगा. इन सभी 10 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर मोदी 3.0 कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. उनके चुनाव जीतने के बाद उनकी राज्यसभा की सीट खाली हो गई है. वहीं, उनका कार्यकाल 2026 तक था. ऐसे में अब उनकी जगह पर BJP के नए उम्मीदवार के लिए उपचुनाव होगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा से केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री थे. अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मोदी 3.0 कैबिनेट में वे लोकसभा सदस्य निवार्चित होने के बाद केंद्रीय मंत्री बने हैं. इस बार उन्हें दो मंत्रालय सौंपे गए हैं, जिसमें संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय शामिल हैं.
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से जीतने के बाद एमपी से राज्यसभा की सीट खाली हो गई. वहीं इस सीट से राज्यसभा भेजने के लिए कई नामों की चर्चा चल रही है. वहीं मध्य प्रदेश की राज्यसभा की एक सीट खाली होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी इस खाली सीट पर केपी यादव या नरोत्तम मिश्रा में से किसी एक पर दांव लगा सकती है. मध्य प्रदेश में अगर विधायक की संख्या के लिहाज से देखें या लोग संसद के सदस्य के हिसाब से देखें. तो इस हिसाब से भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर निर्विरोध जीतने वाली है. लेकिन, सवाल यह नहीं है कि बीजेपी निर्विरोध जीतेगी या नहीं सवाल यह है. कि अब सिंधिया की जगह मध्य प्रदेश से राज्यसभा का अगला सदस्य कौन होगा?