
ग्वालियर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) द्वारा आगामी 22 मई को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के माध्यम से यात्री विभिन्न ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन का सफर आगामी दो जून को पूरा होगा। इस दौरान यात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
ट्रेन में इकोनामी श्रेणी, स्टैंडर्ड श्रेणी, कम्फर्ट श्रेणी में आरक्षण की सुविधा दी गई है। परिवार के लिए पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। इस पैकेज के लिए आइआरसीटीसी की ओर से ईएमआइ की सुविधा भी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रेन में कुल 767 सीटें हैं, जिनमें सेकंड एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर की 648 सीटें हैं। इस पैकेज में यात्रा के साथ ही नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी व नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है। इस ट्रेन में उतरने और चढ़ने के स्टेशन भी तय कर दिए गए हैं, जिनमें योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ललितपुर स्टेशनों का शामिल किया गया है। ग्वालियर के यात्री बुकिंग कराकर झांसी स्टेशन से ट्रेन में सवार हो सकते हैं।

