Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / मप्र में AAP के CM कैंडिडेट बने आलोक अग्रवाल

मप्र में AAP के CM कैंडिडेट बने आलोक अग्रवाल

इंदौर। सुगनी देवी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में आप की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में आलोक अग्रवाल के नाम की घोषणा की। साथ ही पीएम-सीएम पर तंज कसा। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवराज सरकार को बिजली, शिक्षा सहित कई मुद्दों पर घेरा। दरअसल, जब केरजरीवाल सभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे थे, तभी अचानकर बिजली गुल हो गई, इस पर उन्होंने शिवराज सरकार पर चुटली लेते हुए का कि, दिल्ली में साढ़े तीन साल में ही जब लोगों को…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

 

इंदौर। सुगनी देवी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में आप की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में आलोक अग्रवाल के नाम की घोषणा की। साथ ही पीएम-सीएम पर तंज कसा।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवराज सरकार को बिजली, शिक्षा सहित कई मुद्दों पर घेरा। दरअसल, जब केरजरीवाल सभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे थे, तभी अचानकर बिजली गुल हो गई, इस पर उन्होंने शिवराज सरकार पर चुटली लेते हुए का कि, दिल्ली में साढ़े तीन साल में ही जब लोगों को बिजली मिल सकती है तो मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों से शिवराज सिंह में प्रदेश के हालात क्यों नहीं बदले।
प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, हम शिवराज सरकार को सिखाने के लिए तैयार हैं कि, बिजली कैसे सस्ती होती है। अगर नहीं सीखना है तो अबकी बार आलोकर अग्रवाल आकर बिजली सस्ती कर देंगे। इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि ‘शिवराज जी आपके 15 साल और हमारे तीन साल एक खुले मंच पर जनता के आमने-सामने बहस हो जाए, जनता फैसला करेगी कि आप पांच साल और शासन करें, लेकिन अगर हमारे तीन साल भारी पड़े तो आलोक अग्रवाल को मुख्यमंत्री बनने का पूरा हक है।’
सभा के दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने पार्टी की ओर से स्टॉम्प पेपर पर नोटरी कर एक शपथ पत्र जारी कर आप का घोषणा पत्र जारी किया जिसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर तक ले जाएंगे। शपथ पत्र में आप सरकार बनने के बाद किए जाने वाले 30 सबसे महत्वपूर्ण कामों का वादा किया गया है। इनमें किसानी, बिजली, रोजगार, पानी, आदिवासी, पेंशन और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर किए जाने वाले कामों से संबंधित वादे शामिल हैं।

इंदौर। सुगनी देवी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में आप की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में आलोक अग्रवाल के नाम की घोषणा की। साथ ही पीएम-सीएम पर तंज कसा। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवराज सरकार को बिजली, शिक्षा सहित कई मुद्दों पर घेरा। दरअसल, जब केरजरीवाल सभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे थे, तभी अचानकर बिजली गुल हो गई, इस पर उन्होंने शिवराज सरकार पर चुटली लेते हुए का कि, दिल्ली में साढ़े तीन साल में ही जब लोगों को…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर BJP उत्साहित, CM शिवराज ने ये कहा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान ...