RSS की अखिल भारतीय बैठक 31 अक्टूबर से केदापुर में, स्वयंसेवक ही संभालेंगे सारी व्यवस्थाएं

ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित क केदारपुर सरस्वती शिशु मंदिर परिसर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की चार दिवसीय अखिल भारतीय बैठक का आयोजन 31 अक्टूबर से किया जा रहा है। इस बैठक में संघ के अनुषांगिक संगठनों के 400 से अधिक पूर्णकालिक प्रचारकों को सरसंघचालक डा मोहन भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।संघ का शताब्दी वर्ष होने के कारण इस बैठक को नीति निर्धारण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बैठक की नगर में पिछले एक माह से तैयारियां चल रहीं है। भोजन, आवास,सुरक्षा व ट्रैफिक से लेकर सभी व्यवस्थाओं का दायित्व स्वयं सेवक संभालेंगे। व्यवस्थाओं के दायित्व पहले ही सौप दिये गये हैं।बैठक की जिम्मेदारी एक हजार से अधिक स्वयं सेवकों के हाथों में होगी।डा भागवत सहित संघ का शीर्ष नेतृत्व दीपोत्सव भी सामाजिक समरसता के साथ बैठक स्थल पर मनायेगा। केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण को सजाया संवारा जा रहा है।बैठक में भाग लेने के लिए पूर्णकालिक प्राचरकों के आवास और भोजन की व्यवस्था संघ की रीति-नीति के अनुसार की जा रही है।बैठक स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी स्वयं सेवकों के हाथ में होगी। ट्रैफिक व्यवस्था भी इस तरह से की जा रही है कि किसी को कोई परेशानी न हो। बैठक के लिए शिशु मंदिर के प्रागंण में अस्थाई स्नानगर व शौचालयों का भी निर्माण किया जा रहा है।