विजयपुर में नामांकन रैली के साथ बीजेपी ने दिखाई ताकत

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नामांकन रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाई. इस नामांकन रैली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान रोड शो के साथ जनसभा को भी संबोधित किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे भोपाल से विजयपुर के लिए रवाना हुए. उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी विजयपुर पहुंचे. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई विधायक और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. नामांकन रैली के साथ ही गणेश महाविद्यालय विजयपुर में विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया
विजयपुर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने की वजह से यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी विजयपुर उपचुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी. इसका आगाज हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद विजयपुर में होने वाले उपचुनाव की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उपचुनाव के पहले कई कांग्रेसी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी दिलाई जा सकती है. विजयपुर से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. मध्य प्रदेश में विजयपुर के साथ बुधनी में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.