अब पांच शहरों के लिए मिलेंगी सात फ्लाइट, अहमदाबाद-हैदराबाद फ्लाइट फिर होंगी शुरू

ग्वालियर। ग्वालियर में हवाई सेवाओं के लिए नया विंटर शेडयूल उड़ानों को बढ़ाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से नए शेडयूल में ग्वालियर से अब पांच शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होकर सात फ्लाइट चलाई जाएंगी। वर्तमान में ग्वालियर से तीन शहरों के लिए चार फ्लाइट का ही संचालन किया जा रहा है। विंटर शेडयूल 27 अक्टूबर से लागू किया जा रहा है, जिससे हवाई सेवाओं में यात्रियों का रिस्पांस बढेगा। हैदराबाद और अहमदाबाद की सेवा को नए शेडयूल में दोबारा शुरू किया गया है।
एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार नए शहरों के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। बता दें कि ग्वालियर से पहले नौ शहरों के लिए हवाई सेवाओं का संचालन किया जाता था, लेकिन यात्री संख्या में गिरावट के कारण यह सिमटती गई। वर्तमान में तीन शहरों के लिए ही हवाई सेवा है। ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल इस उम्मीद के साथ तैयार किया गया है कि यहां हवाई सेवाओं को धीरे धीरे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए प्रयास भी जारी हैं, लेकिन अभी यात्री संख्या को बरकरार रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। सूरत और पुणे के लिए हवाई सेवा शुरू करने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी हवाई सेवा कंपनी ने इसको लेकर आफर नहीं दिया है।