
भोपाल। प्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर बीते 21 दिन में राजधानी में दूसरा बड़ा प्रदर्शन किया। तुलसी नगर स्थित आंबेडकर पार्क में प्रदेशभर से आए सैकड़ों अतिथि शिक्षक जुटे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के बयान- मेहमान हो तो क्या घर पर कब्जा करोगे… पर नाराजगी जताई। अतिथि शिक्षकों ने तंज कसते हुए कहा कि कब्जा करने आए हैं, कब्जा करके ही जाएंगे। बता दें कि मंत्री उदय प्रताप ने कुछ दिन पहले यह बयान देकर अतिथि शिक्षकों के नियिमतीकरण की मांग को खारित कर दिया था। प्रदर्शन के दौरान अतिथि शिक्षकों की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। इसमें कई अतिथि शिक्षक बेहोश हो गए।

पढ़ते रहिये भास्कर प्लस
अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानीं तो आमरण अनशन पर बैठेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मिलने के लिए बुलाएंगे तो ही हमारा प्रतिनिधिमंडल मिलने जाएगा। उधर, अतिथि शिक्षकों की मांगों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक्स हैंडल पर लिखा- मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से आग्रह करता हूं कि अतिथि शिक्षकों की मांगें स्वीकार करें। यह भाजपा ने वादा किया था, जो पूरा करे। उधर, देर रात तक अतिथि शिक्षक धरनास्थल पर बैठे रहे। बड़ी संख्या में महिला अतिथि शिक्षक मैदान पर बैठकर भजन गाती रहीं। धरनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। यहां जैसे ही बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए अतिथि शिक्षक बैरिकेडिंग तक पहुंचे, वैसे ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कई शिक्षक बैरिकेडिंग पार करने लगे। पुलिस ने रोका और लौट जाने को कहा। इस बीच पुलिस जवानों के साथ हुई धक्का-मुक्की में कई शिक्षक बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस बीच पुलिस का बैनर चर्चा में रहा। इसमें सभी को पीछे हटाने और आंदोलन को गैर कानूनी बताकर गोली चलाने की चेतावनी लिखी थी। हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने चेतावनी बैनर हटा लिया।
पढ़ते रहिये भास्कर प्लस
इन पांच मांगों को लेकर प्रदर्शन
– नीति बनाकर 12 महीने का सेवाकाल व पद स्थायी करें।
– अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में हर सत्र के अनुभव के 10 अंक सभी वर्गों में शामिल करें।
– 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक और अवसर मिले।
– गुरुजी की तरह विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियुक्ति हो।
– भर्ती में वार्षिक अनुबंध पत्र-2024-25 लागू हो।

