BSCA का दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन 9 अक्टूबर से


बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन (BSCA) अपनी 32वीं दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 तक मानस भवन ग्वालियर में करने जा रहा है। यह उत्सव षष्ठी (9 अक्टूबर) से शुरू होकर विजर्जन के साथ दशमी (13 अक्टूबर) को संपन्न होगा। प्रत्येक दिन अंजलि, आरती, और भोग का आयोजन किया जाएगा। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी, जो इस उत्सव को और भी खास बनाएगी। इस कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण धुनुची नृत्य होगा, जो एक पारंपरिक नृत्य है और दुर्गा पूजा के विशेष माहौल को दर्शाता है।

पढ़ते रहिये भास्कर प्लस