कृषि विश्वविद्यालय में हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर (भास्कर प्लस)। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के निदेशालय विस्तार सेवाएं में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को गुजरात से आए प्रशिक्षकों ने समय प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया। विस्तार, शिक्षा संस्थान आनंद गुजरात से आए प्रशिक्षक डाक्टर बीएस दिवेकर ने बताया कि सफलता का मूल सिंद्धांत समय का प्रबंधन करना है। इसके लिए आपको रात में सोने से पहले अगले दिन की कार्य प्रणाली को तय करना होगा। इसके लिए आप हर रात को एक कागज पर अगले दिन के कार्यक्रम और किसे से कब कहां पर मिलना है पहले ही लिख लें। इसके साथ में यह भी लिखें कि जिस व्यक्ति से आप मिल रहे है उससे किस विषय पर चर्चा करनी है। इससे आपका काम आसान होगा और आपके पास समय की कमी नहीं रहेगी। जब आप इस तरह से समय का प्रबंधन करते हैं तो आपके बोलने ,चलने ,फिरने और िमलने में आत्मविश्वास झलकता है। आपका आत्मविश्वास ही आपको सफलता दिलाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उददेश्य प्रबंधन, संचार एवं संवाद  आदि का कौशल विकास करना है। जिससे आपके किसानों से भावनात्मक रिश्ते बनेंगे और आप उन्हें आसानी से अपनी नई नई तकनीक के बारे में बता सकेंगे। जो आप बताते हैं और उस वक्त आप आत्मविश्वास से लबरेज होते हैं तो आपकी बात को सामने वाला ध्यान से सुनता भी है और आपकी बात पर अमल भी करता है। इस मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक डा वायडी मिश्रा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है,इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे किसी भी कार्य को करना आसान होता है।