
ग्वालियर. जयारोग्य अस्पताल के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में लगी एक्स-रे मशीन से जांच कराने के लिए मरीजों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। 21 दिन से खऱाब मशीन को ठीक कराने के लिए प्रबंधन अब तक मदर बोर्ड नहीं मंगा पाया है। यहां पर पोर्टेबल मशीन की सेवा चालू की गई है, लेकिन लोड अधिक होने की वजह से रेडियोग्राफरों को जांच करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इमरजेंसी में रोजाना 250 से अधिक मरीजों के एक्स-रे होते है, जिससे पोर्टेबल मशीन पर लोड बढ़ रहा है। पिछले बीस दिन से पोर्टेबल मशीन से एक्सरे किए जाने के चलते रेडियोग्राफरों को रेडिएशन का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में वह भी डर हुए हैं। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन मशीन को दुरुस्त नहीं करा पाया है। हालांकि दावा यह किया जा रहा कि पार्ट आते ही एक-दो दिन में मशीन को शुरू कर दिया जाएगा। ट्रामा सेंटर की एक्सरे मशीन से आकस्मिक उपचार केंद्र में पहुंचने वाले मरीजों के एक्सरे भी किए जाते हैं। इससे यहां एक्सरे जांच का लोड बढ़ जाता है। मशीन खराब होने से मरीजों को जांच के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि पोर्टेबल मशीन लोड नहीं ले पाती है।

