बिना खनिज भंडारण लाइसेंस के चल रही कई स्टोन इंडस्ट्रीज


ग्वालियर। जिले में कई स्टोन इंडस्ट्रीज बिना खनिज भंडारण लाइसेंस के चल रही है। कई वर्षों से इसकी शिकायत प्रबुद्धजन द्वारा करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे जिला खनिज विभाग और संभागीय कार्यालय की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।
प्रबुद्धजनों ने पुनः इसकी जांच कर भौतिक सत्यापन कराये जाने की एक बार फिर अपील की है। प्रबुद्धजनों का कहना है कि हर बार स्टाफ ना होने का बहाना बनाकर जिला खनिज विभाग और संभागीय कार्यालय द्वारा कार्रवाई को टाल दिया जाता है, क्योंकि ऐसी अवैध चल रही इंडस्ट्रीजों से ही विभाग को आय होती है। इस संबंध में संभागीय अधिकारी को भी बताया गया है कि वैध रूप से काम करने वालों को इन अवैध स्टोन इंडस्ट्रीज से परेशानी होती है। जिला खनिज विभाग और संभागीय कार्यालय का सिर्फ एक ही ध्यान है कैसे भी काली गिट्टी की खदानें सही सलामत चलती रहे। चाहे वह नियम से अथवा बिना नियम के। जिससे उनको अवैध रूप से आय होती रहे।