Home / ग्वालियर / दलाल नवीन 5 करोड़ लेकर फरार, इन फर्मों की फर्जी हुंडी व्यापारियों को थमाई

दलाल नवीन 5 करोड़ लेकर फरार, इन फर्मों की फर्जी हुंडी व्यापारियों को थमाई

ग्वालियर। शहर में हुंडी और उधारी के धंधे में अभी तक कुछ बड़े व्यापारी करोड़ों रूपया लेकर गायब हुये थे, किन्तु अब एक हुंडी दलाल ने नया कारनामा कर दिखाया है। उसने शहर के तमाम व्यापारियों को फर्जी हुंडी और चेक थमाकर लगभग 5 करोड़ की चपत लगा दी है। जब उसकी खोजबीन की गई तो वह फरार निकला। जिससे उसे मोटे ब्याज के लालच में पैसा देने वालों की हालत खस्ता है। वहीं जिन फर्मों के नाम से फर्जी हुंडी लिखी गई है वह चुप्पी साधे हुये हैं। जानकारी के मुताबिक निम्बालकर की गोठ में रहने वाले नवीन कामरा…

Review Overview

User Rating: 4.68 ( 3 votes)


ग्वालियर। शहर में हुंडी और उधारी के धंधे में अभी तक कुछ बड़े व्यापारी करोड़ों रूपया लेकर गायब हुये थे, किन्तु अब एक हुंडी दलाल ने नया कारनामा कर दिखाया है। उसने शहर के तमाम व्यापारियों को फर्जी हुंडी और चेक थमाकर लगभग 5 करोड़ की चपत लगा दी है। जब उसकी खोजबीन की गई तो वह फरार निकला। जिससे उसे मोटे ब्याज के लालच में पैसा देने वालों की हालत खस्ता है। वहीं जिन फर्मों के नाम से फर्जी हुंडी लिखी गई है वह चुप्पी साधे हुये हैं।
जानकारी के मुताबिक निम्बालकर की गोठ में रहने वाले नवीन कामरा द्वारा एलआईसी एजेंट के अलावा दलाल का काम भी किया जाता है। उसके द्वारा शहर की कुछ जानी मानी फर्मों से हुंडी लिखकर व्यापारियों का पैसा ब्याज पर लगवाया जाता रहा है। इससे उसकी दोनों ही पक्षों में अच्छी जान पहचान हो गई और विश्वास भी बढ़ गया। इसका लाभ उठाकर पिछले कुछ दिनों में उसके द्वारा लोहिया बाजार की शीतल इंडस्ट्री के संचालक रामबाबू गोयल, दयाराम मन्नूलाल के संचालक परसराम बिजपुरिया और मंगलबंधु फर्नीचर के संचालक योगेा सहित अन्य फर्मों की फर्जी हुंडियां लिखकर व्यापारियों को थमा दी गई, जिन व्यापारियों को हुंडी दी गई उनसे करोड़ों रूपया ब्यज पर ले लिया गया।
इस कारनामे का उस वक्त पता लगा जब लेनदार व्यापारियों के नवीन कामरा द्वारा दी गई हुंडी मूल फर्मों के पास पहुंचकर रकम एवं ब्याज मांगा। जिस पर हुंडी का कारोबार करने वाले उक्त फर्म संचालकों ने साफ इंकार कर दिया कि यह हुंडी उनके द्वारा नहीं लिखी गई है। इस पर सील और हस्ताक्षर पूरी तरह फर्जी है। ऐसा सुन ब्याज के लालच में मोटी रकम नवीन कामरा को देने वाले तमाम व्यापारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि यह कारोबार पूरी तरह दो नंबर का होता है इसलिए वह इसकी शिकायत खुलकर पुलिस अथवा और कहीं नहीं कर पा रहे। वहीं जिन फर्मों के नाम से फर्जी हुंडी लिखी गई है ये भी चुप्पी साधे बैठे है क्योंकि उनकी जेब से कुछ नहीं गया।

ग्वालियर। शहर में हुंडी और उधारी के धंधे में अभी तक कुछ बड़े व्यापारी करोड़ों रूपया लेकर गायब हुये थे, किन्तु अब एक हुंडी दलाल ने नया कारनामा कर दिखाया है। उसने शहर के तमाम व्यापारियों को फर्जी हुंडी और चेक थमाकर लगभग 5 करोड़ की चपत लगा दी है। जब उसकी खोजबीन की गई तो वह फरार निकला। जिससे उसे मोटे ब्याज के लालच में पैसा देने वालों की हालत खस्ता है। वहीं जिन फर्मों के नाम से फर्जी हुंडी लिखी गई है वह चुप्पी साधे हुये हैं। जानकारी के मुताबिक निम्बालकर की गोठ में रहने वाले नवीन कामरा…

Review Overview

User Rating: 4.68 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...