Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / ग्वालियर-श्योपुर कलाः कोटा तक विस्तार सहित गेज कन्वर्जन को 100 करोड़ की मंजूरी

ग्वालियर-श्योपुर कलाः कोटा तक विस्तार सहित गेज कन्वर्जन को 100 करोड़ की मंजूरी

केन्द्रीय मंत्री तोमर के प्रयासों से अंचल को मिली विकास की अनेक सौगातें गुना-इटावा बरास्ता शिवपुर, ग्वालियर, भिंड के बीच नई रेल लाइन स्वीकृत तीन ऊपरी सड़क पुल, 35 जगह सब-वे व अनेक यात्री रैम्प का भी होगा निर्माण सुरक्षा-संरक्षा के होंगे कई कार्य, रेलकर्मियों के लिए ग्वालियर में बनेगा सामुदायिक भवन ग्वालियर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से मुरैना-श्योपुर-ग्वालियर तथा आसपास के क्षेत्रों को अनेक रेल सुविधाएं मिली हैं। रेल मंत्रालय ने ग्वालियर-श्योपुर कलां (कोटा तक विस्तार सहित) रेल लाइन के गेज कन्वर्जन के लिए 100 करोड़ रूपए…

Review Overview

User Rating: 4.66 ( 6 votes)

केन्द्रीय मंत्री तोमर के प्रयासों से अंचल को मिली विकास की अनेक सौगातें
गुना-इटावा बरास्ता शिवपुर, ग्वालियर, भिंड के बीच नई रेल लाइन स्वीकृत
तीन ऊपरी सड़क पुल, 35 जगह सब-वे व अनेक यात्री रैम्प का भी होगा निर्माण
सुरक्षा-संरक्षा के होंगे कई कार्य, रेलकर्मियों के लिए ग्वालियर में बनेगा सामुदायिक भवन
ग्वालियर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से मुरैना-श्योपुर-ग्वालियर तथा आसपास के क्षेत्रों को अनेक रेल सुविधाएं मिली हैं। रेल मंत्रालय ने ग्वालियर-श्योपुर कलां (कोटा तक विस्तार सहित) रेल लाइन के गेज कन्वर्जन के लिए 100 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। संसद के पटल पर बुधवार को रखी गई रेल मंत्रालय की अनुदान की ब्यौरेवार मांगों के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए मंत्री तोमर की पहल पर अनेक अन्य सुविधाओं की मंजूरी भी दी गई है। केन्द्रीय मंत्री तोमर ने इनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार माना है।
ग्वालियर-श्योपुर कलां (कोटा तक विस्तार सहित) रेल लाइन के गेज कन्वर्जन के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले दिनों रेल मंत्रालय के समक्ष मांग रखी थी, साथ ही क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को भी यह कार्य तेजी से पूरा करने के लिए निर्देशित किया था। गेज कन्वर्जन का कार्य 284 किलोमीटर लंबाई में पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट में 187.53 किलोमीटर का गेज कन्वर्जन ग्वालियर-श्योपुरकलां और 96.47 किलोमीटर की नई लाइन बिछाने का कार्य श्योपुरकलां-कोटा के बीच किया जाना शामिल है। गुना-इटावा बरास्ता शिवपुर-ग्वालियर-भिंड के बीच नई रेल लाइन की स्वीकृति भी रेल मंत्रालय ने दे दी है। श्री तोमर ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए बताया कि यह लाइन 348.25 किलोमीटर लंबाई में बिछाई जाएगी। संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के लिए अन्य यात्री सुविधाएं भी जुटाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत महोबा, मुरैना, उरई और बांदा में ऊपरी पैदल पुल पर यात्री रैम्प के लिए स्वीकृति दी गई है।
ग्वालियर में भी नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज पर पैसेंजर रैम्प की मंजूरी मिली है, वहीं ग्वालियर व झांसी में 6.10 मीटर चैड़े नए फुट ओवरब्रिज भी स्वीकृत किए गए हैं। ग्वालियर-भिंड क्षेत्र में 35 जगह समपारों के बदले सीमित प्रयोग का भूमिगत पार पथ (सब-वे) का निर्माण किया जाएगा। झांसी-ग्वालियर समपार संख्या 381 के बदले तथा ग्वालियर-आगरा समपार संख्या नंबर 426 व 427 के स्थान पर ऊपरी सड़क पुलों की मंजूरी भी दी गई है। डबरा में गुड्स साइडिंग का पूर्ण रेक साइडिंग में विस्तार किया जाएगा। सिथोली रेल सिप्रंग कारखाने का टेक्नीकल अपग्रेडेशन किया जाएगा। रेल कर्मचारियों के लिए ग्वालियर में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।
रेल लाइनों पर जनधन हानि रोकने के लिए ग्वालियर व झांसी क्षेत्र में हाईटेंशन ओवरहेड लाइनों का केबलों से बदलाव किया जाएगा। ग्वालियर गुड्स केबिन में घिसे हुए लीवर फ्रेमों और सिग्नल गियरों का पैनल इंटरलाकिंग एसआई से बदलाव किया जाएगा। आगरा- ग्वालियर खंड में रेलगाड़ी सुरक्षा व चेतावनी प्रणाली के तहत सिग्नल व दूरसंचार संबंधी कार्य होंगे। ग्वालियर-धौलपुर (करीब 24 किलोमीटर क्षेत्र में) तथा ग्वालियर-भिंड के बीच दो क्षेत्रों में रेलपथ नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। दतिया-करारी-झांसी व जखलौन-धौरा के बीच ब्लाक हट का परिवर्तन कर तीन बी श्रेणी के स्टेशन बनाए जाएंगे। दतिया, डबरा, भिंड, भरवा, सुमेरपुर व रंगल में प्लेटफार्मों को ऊंचा ऊठाने का कार्य भी किया जाएगा ताकि यात्रियों को सहूलियत हो सकें। इसी तरह के अन्य अनेक कार्यों की मंजूरी रेल मंत्रालय ने प्रदान की है। श्री तोमर ने उम्मीद जताई है कि ये सभी कार्य रेलवे द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर समय-सीमा में पूरे किए जाएंगे।

केन्द्रीय मंत्री तोमर के प्रयासों से अंचल को मिली विकास की अनेक सौगातें गुना-इटावा बरास्ता शिवपुर, ग्वालियर, भिंड के बीच नई रेल लाइन स्वीकृत तीन ऊपरी सड़क पुल, 35 जगह सब-वे व अनेक यात्री रैम्प का भी होगा निर्माण सुरक्षा-संरक्षा के होंगे कई कार्य, रेलकर्मियों के लिए ग्वालियर में बनेगा सामुदायिक भवन ग्वालियर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से मुरैना-श्योपुर-ग्वालियर तथा आसपास के क्षेत्रों को अनेक रेल सुविधाएं मिली हैं। रेल मंत्रालय ने ग्वालियर-श्योपुर कलां (कोटा तक विस्तार सहित) रेल लाइन के गेज कन्वर्जन के लिए 100 करोड़ रूपए…

Review Overview

User Rating: 4.66 ( 6 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कमलनाथ के करीबी सक्सेना भाजपा में शामिल! सीएम यादव पहुंचे उनके घर, विजयवर्गीय ने लगाया गले

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री ...