Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / BSNL को MP के 3300 कर्मचारी कहेंगे अलविदा

BSNL को MP के 3300 कर्मचारी कहेंगे अलविदा

भोपाल। देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के मध्यप्रदेश के 3300 कर्मचारी 31 जनवरी को अलविदा कह देंगे, इन कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया गया है. देशभर में ऐसे 79000 कर्मचारी बीएसएनएल से इस माह विदा हो जाएंगे. सरकारी दूरसंचार कंपनी के इतिहास में ये पहला मौका है जब आधे से ज्यादा स्टाफ की छुट्टी हो जाएगी. इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारियों के घर बैठ जाने से BSNL की सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. वीआरएस की वजह से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर जैसे अन्य जिलों में बड़ी संख्या…

Review Overview

User Rating: 4.83 ( 2 votes)

भोपाल। देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के मध्यप्रदेश के 3300 कर्मचारी 31 जनवरी को अलविदा कह देंगे, इन कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया गया है. देशभर में ऐसे 79000 कर्मचारी बीएसएनएल से इस माह विदा हो जाएंगे. सरकारी दूरसंचार कंपनी के इतिहास में ये पहला मौका है जब आधे से ज्यादा स्टाफ की छुट्टी हो जाएगी.

इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारियों के घर बैठ जाने से BSNL की सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. वीआरएस की वजह से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर जैसे अन्य जिलों में बड़ी संख्या में मैदानी स्टाफ बाहर हो जाएगा. व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए बचे हुए मैदानी कर्मचारियों को ही दूसरे लोगों का काम सौंपा जा रहा है,. कर्मचारियों को वीआरएस देने के लिए सरकार ने एकमुश्त 18000 करोड रुपए मंजूर किए हैं.

3300 कर्मचारियों के VRS के बाद 23 करोड़ रह जाएगा खर्च

मध्यप्रदेश में अभी BSNL के कुल 11 लाख ग्राहक हैं. इनमें 6 लाख मोबाइल कनेक्शन 3 लाख 50000 लैंडलाइन, 1.4 लाख ब्रॉडबैंड और 50,000 फाइबर टू द होम कनेक्शन है. इन तमाम सुविधाओं को मौजूदा स्थिति में मध्यप्रदेश के 6000 BSNL कर्मचारी-अधिकारी संभालते रहे हैं, लेकिन इनमें से 3300 कर्मचारियों अधिकारियों ने वीआरएस का रास्ता चुना है. जाहिर है 31 जनवरी के बाद मध्य प्रदेश में BSNL में 2800 कर्मचारी अधिकारी बचेंगे. कर्मचारी अधिकारियों की संख्या कम होने से BSNL को हर महीने 27 करोड़ रुपए की बचत होगी. मध्यप्रदेश BSNL की वार्षिक आय 660 करोड़ों रुपए है. इसकी एवज में हर साल 750 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होता है. 50 करोड़ों रुपए सिर्फ वेतन पर हर माह खर्च होता है. 33 सौ कर्मचारियों के वीआरएस के बाद, ये खर्च 23 करोड़ रह जाएगा.

प्राइवेट हाथों में BSNL के आधे उपभोक्ता केंद्र

BSNL के सीजीएम महेश शुक्ला के मुताबिक कर्मचारियों अधिकारियों की संख्या कम होने के बाद बाकी बचे कर्मचारी अधिकारियों को ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही BSNL में कर्मचारी अधिकारियों की संख्या घटने के बाद अब उपभोक्ता केंद्रों को आउटसोर्स करने का फैसला लिया गया है. मध्यप्रदेश में करीब 3000 उपभोक्ता केंद्र हैं, जिनमें से आधे उपभोक्ता केंद्रों को निजी हाथों में सौंपा जाएगा, इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

भोपाल। देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के मध्यप्रदेश के 3300 कर्मचारी 31 जनवरी को अलविदा कह देंगे, इन कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया गया है. देशभर में ऐसे 79000 कर्मचारी बीएसएनएल से इस माह विदा हो जाएंगे. सरकारी दूरसंचार कंपनी के इतिहास में ये पहला मौका है जब आधे से ज्यादा स्टाफ की छुट्टी हो जाएगी. इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारियों के घर बैठ जाने से BSNL की सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. वीआरएस की वजह से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर जैसे अन्य जिलों में बड़ी संख्या…

Review Overview

User Rating: 4.83 ( 2 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...