Home / ग्वालियर / 60 दुकानदारों को नोटिस, दो दिन में किराया जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

60 दुकानदारों को नोटिस, दो दिन में किराया जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

ग्वालियर। डबरा के मुख्य बस स्टैंड और तहसील रोड पर बनी नगर पालिका की 60 दुकानों का सालों से दुकानदारों ने किराया नहीं दिया है, भुगतान न करने पर नगरपालिका CMO ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. इसमें दुकानदारों को दो दिन के अंदर किराये के पैसे जमा करने का फरमान जारी किया है. नगर के मुख्य मार्केट तहसील रोड और बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा 60 दुकानें बनाकर किराए पर देकर संचालित की जा रही हैं, जिसका लाखों रुपये का किराया दुकानदारों ने लंबे समय से नहीं चुकाया है. अब इन दुकानदारों से नगरपालिका…

Review Overview

User Rating: 4.62 ( 3 votes)

ग्वालियर। डबरा के मुख्य बस स्टैंड और तहसील रोड पर बनी नगर पालिका की 60 दुकानों का सालों से दुकानदारों ने किराया नहीं दिया है, भुगतान न करने पर नगरपालिका CMO ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. इसमें दुकानदारों को दो दिन के अंदर किराये के पैसे जमा करने का फरमान जारी किया है.

नगर के मुख्य मार्केट तहसील रोड और बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा 60 दुकानें बनाकर किराए पर देकर संचालित की जा रही हैं, जिसका लाखों रुपये का किराया दुकानदारों ने लंबे समय से नहीं चुकाया है. अब इन दुकानदारों से नगरपालिका लम्बे समय से रुका हुआ लाखों रुपये का ये किराया वसूलने जा रही है, जो कि पिछले पांच से सात सालों से इन दुकानदारों ने परिषद में बैठे अध्यक्ष व पार्षदों के हस्तक्षेप के बाद जमा नहीं किया था. नगर पालिका CMO प्रदीप भदौरिया के इस फरमान के बाद अब सभी दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. प्रदीप भदौरिया ने बताया की अगर दो दिनों में दुकानदार पैसा जमा नहीं करते हैं तो इनकी दुकानों ने ताला डाल दिया जाएगा वहीं उचित कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। डबरा के मुख्य बस स्टैंड और तहसील रोड पर बनी नगर पालिका की 60 दुकानों का सालों से दुकानदारों ने किराया नहीं दिया है, भुगतान न करने पर नगरपालिका CMO ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. इसमें दुकानदारों को दो दिन के अंदर किराये के पैसे जमा करने का फरमान जारी किया है. नगर के मुख्य मार्केट तहसील रोड और बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा 60 दुकानें बनाकर किराए पर देकर संचालित की जा रही हैं, जिसका लाखों रुपये का किराया दुकानदारों ने लंबे समय से नहीं चुकाया है. अब इन दुकानदारों से नगरपालिका…

Review Overview

User Rating: 4.62 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...