Home / ग्वालियर / लक्कड खाना पुल बना आकर्षण का केन्द्र

लक्कड खाना पुल बना आकर्षण का केन्द्र

ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में कचरा ठिया हटाकर सैल्फी पाॅइंट, दीवारों पर सुंदर आकर्षक पेंटिग तथा पेंटों में मिट्टी भरकर सुंदर आकर्षक गमले बनाये जा रहे उसी क्रम में वार्ड 47 में लक्क्ड़ खाना पुल पर पुरानी बोतल पर कलर करके उसमें फूल वाले पौधे लगाकर उनको बांस में बांधकर पुल पर लटकाकर पुल को आकर्षण का केन्द्र बना दिया। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय 20 के वार्ड 47 में लक्कड खाना पुल पर बोतल पर कलर करके उसमें फूल वाले पौधे लगाकर उन बोतलों को बांस पर बांधकर…

Review Overview

User Rating: 4.85 ( 3 votes)


ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में कचरा ठिया हटाकर सैल्फी पाॅइंट, दीवारों पर सुंदर आकर्षक पेंटिग तथा पेंटों में मिट्टी भरकर सुंदर आकर्षक गमले बनाये जा रहे उसी क्रम में वार्ड 47 में लक्क्ड़ खाना पुल पर पुरानी बोतल पर कलर करके उसमें फूल वाले पौधे लगाकर उनको बांस में बांधकर पुल पर लटकाकर पुल को आकर्षण का केन्द्र बना दिया।
क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय 20 के वार्ड 47 में लक्कड खाना पुल पर बोतल पर कलर करके उसमें फूल वाले पौधे लगाकर उन बोतलों को बांस पर बांधकर पुल पर लटकाए जो वहां से निकलने वालों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दू तो बने ही साथ ही पुरानी चीजों का किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है यह भी संदेश दिया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अभियान को भी आगे बढाने का कार्य भी किया। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता निरीक्षक रामचन्द्र धौलपुरिया द्वारा पहले भी वार्ड में स्वच्छता का संदेश देने के लिए पुराने पेंटों में मिट्टी भरकर गमले बनाये एवं टायरों पर कलर कर उनको रस्सी से बुनकर कुर्सी भी बना चुके है। रामचन्द्र धौलपुरिया वार्ड में स्वच्छता का संदेश देने के लिए नये नये प्रयोग करते रहते हैं। इस अवसर पर वार्ड 47 के जनप्रतिनिधि राजेन्द्र दंडोतिया, सहायक दरोगा हरप्रसाद, अशोक उपस्थित रहे।

ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में कचरा ठिया हटाकर सैल्फी पाॅइंट, दीवारों पर सुंदर आकर्षक पेंटिग तथा पेंटों में मिट्टी भरकर सुंदर आकर्षक गमले बनाये जा रहे उसी क्रम में वार्ड 47 में लक्क्ड़ खाना पुल पर पुरानी बोतल पर कलर करके उसमें फूल वाले पौधे लगाकर उनको बांस में बांधकर पुल पर लटकाकर पुल को आकर्षण का केन्द्र बना दिया। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय 20 के वार्ड 47 में लक्कड खाना पुल पर बोतल पर कलर करके उसमें फूल वाले पौधे लगाकर उन बोतलों को बांस पर बांधकर…

Review Overview

User Rating: 4.85 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...