ASI बोला, 12 लाख के चेक नहीं दिख रहे? घूस के 10 हजार दिख रहे हैं…

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर| जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने एक पुलिसवाले को घूस मांगते कैमरे में कैद कर लिया, जो दिनदहाड़े 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. वायरल वीडियो में ASI फौजी से 10 हजार रुपए रिश्वत मांगते हुए कैद हुआ है. कैमरे पर एएसआई फौजी से कहता है, 12 लाख रुपए नहीं दिख रहे हो, 10 हजार दिख रहे हैं, तो घूमो!

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
रिपोर्ट के मुताबिक भिंड जिले के असहोना निवासी रिटायर्ड फौजी मुन्नालाल ज्योतिषी का कहना है उन्होंने दो साल पहले पत्नी बेजती के नाम से बबलू बुंदेला की पत्नी रागिनी से 25X45 वर्ग फीट का प्लॉट 13 लाख 90 हजार रुपए में खरीदा था, लेकिन उनके साथ धोखा हो गया, उन्हें जो प्लॉट दिखाया गया उसकी जगह दूसरे प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी गई. पीड़ित का आरोप है कि गलत प्लॉट ही नहीं, पूरी रजिस्ट्री भी गड़बड़ थी. उसके मुताबिक दबाव बनाने पर बबलू बुंदेला ने 13 लाख रुपए में से एक लाख रुपए तत्काल लौटा दिए, लेकिन शेष रकम 12 लाख 50 हजार रुपए का चेक देने वाला था, लेकिन वह चेक मामले की जांच कर रहे बड़ागांव चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार शर्मा ने बबलू से ले लिया.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
पीड़ित के मुताबिक बबूला बुंदला द्वारा दिया गया 12 लाख 50 हजार का चेक देने के बदले एएसआई फौजी से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांगने लगा. फौजी ने इसकी शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी से शिकायत कर दी है. एएसपी ने पीड़ित की शिकायत पर मुरार थाना प्रभारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!