Home / ग्वालियर / ग्वालियर प्रेस क्लब ने पत्रकार कॉलोनी में किया पौधारोपण

ग्वालियर प्रेस क्लब ने पत्रकार कॉलोनी में किया पौधारोपण

हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में पेड़ों का विशेष महत्व : मुन्ना लाल गोयल ग्वालियर। हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में पेड़ों का विशेष महत्व रहा है। पेड़ देवतुल्य माने गये हैं। इतिहास में जाकर देखे तो हमें ऐसे कई ऐसे उदाहरण मिलते है जहां पौधारोपण कार्य कितने हर्षोल्लास एवं जिम्मेदारी से किया जाता है। अग्निपुराण में तो पौधारोपण को एक पवित्र मागलिक समारोह के रूप में बताया गया है। यह बात ह्यआज ग्वालियर प्रेस क्लब द्वारा सिरोल स्थित मामा माणिकचंद बाजपेयी पत्रकार कालोनी में पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लश्कर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल…

Review Overview

User Rating: 4.57 ( 5 votes)
हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में पेड़ों का विशेष महत्व : मुन्ना लाल गोयल
ग्वालियर। हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में पेड़ों का विशेष महत्व रहा है। पेड़ देवतुल्य माने गये हैं। इतिहास में जाकर देखे तो हमें ऐसे कई ऐसे उदाहरण मिलते है जहां पौधारोपण कार्य कितने हर्षोल्लास एवं जिम्मेदारी से किया जाता है। अग्निपुराण में तो पौधारोपण को एक पवित्र मागलिक समारोह के रूप में बताया गया है। यह बात ह्यआज ग्वालियर प्रेस क्लब द्वारा सिरोल स्थित मामा माणिकचंद बाजपेयी पत्रकार कालोनी में पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लश्कर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर विकास प्राधिकरण ेकार्यपालन अधिकारी विरेन्द्र सिंह विशेष अतिथि अपरसंचालक जनसंपर्क जे.एस.मोर्य एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल विशेष रूप से मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए ग्वालियर प्रेस क्लब के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि इस माके पर विधायक गोयल को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पत्रकार कॉलोनी की बाउड्रीवॉल सहित कॉलोनी के विकसित करने की समूचित व्यवस्थाएं करने की बात कही। शर्मा ने बताया की पत्रकार कॉलोनी में स्थित स्व. काशीनाथ चतुर्वेदी एवं स्व. अमरनाथ गोस्वामी पार्क में गुरुद्धारा समिति एवं नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये 100 पौधे रोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्वालियर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत जैसे प्रकृतिपूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े है और इसके निपटने में पौधारोपण एक महत्व भूमिका निभा रहा है। जाहिर है इसका समाधान प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने में अमूमन होता यह है कि संस्थाएं जोर शोर से बड़े पैमाने पर पौधारोपण करतीं हंै। लैकिन परिणाम क्यों नहीं आता है। क्योंकि पेड़ लगाने के बाद उनका रख रखाव ठीक ढंग से नहीं होने से अधिकांश पेड़ समाप्त हो जाते हैं। इसलिए पौधारोपण करने के बाद उनका रखरखाव करना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस मौके पर उपस्थित मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर, श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रदीप मांडरे, रवीन्द्र झारकरिया, दिनेश राव, चन्द्रवेश पांडे, जोगेन्द्र सैन, राजीव अग्रवाल, अजय मिश्रा, जितेन्द्र गोतम,  प्रदीप तोमर, राज दुबे, अरविन्द्र चौहान, हरिश दुबे, उपेन्द्र तोमर, रमन शर्मा, अशोक पाल, विनोद गुप्ता, रवि उपाध्याय, राजेश जायसवाल, विक्रम प्रजाति, शंकर प्रजापति, मुकेश बाथम,  शिवचरण मावई, शेखर नामदेव, रवि यादव, मीना शर्मा, एकात्मता शर्मा, संजय चंदेल, रजीत दोड़ी, प्रदीप गुप्ता, मनोज शर्मा शुभंम श्रीवास्तव जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापूलकर, विकास प्राधिकरण के इंजीनियर सतेन्द्र तोमर, सहित आधा सैकड़ा से अधिक पत्रकार उपस्थित थे।
हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में पेड़ों का विशेष महत्व : मुन्ना लाल गोयल ग्वालियर। हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में पेड़ों का विशेष महत्व रहा है। पेड़ देवतुल्य माने गये हैं। इतिहास में जाकर देखे तो हमें ऐसे कई ऐसे उदाहरण मिलते है जहां पौधारोपण कार्य कितने हर्षोल्लास एवं जिम्मेदारी से किया जाता है। अग्निपुराण में तो पौधारोपण को एक पवित्र मागलिक समारोह के रूप में बताया गया है। यह बात ह्यआज ग्वालियर प्रेस क्लब द्वारा सिरोल स्थित मामा माणिकचंद बाजपेयी पत्रकार कालोनी में पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लश्कर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल…

Review Overview

User Rating: 4.57 ( 5 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

नए टर्मिनल से 28 से भरेंगे उड़ान, आपरेशनल होगा

हवाई सेवाओं को लेकर ग्वालियर की जिस नई उड़ान का इंतजार था, ...