Home / देखी सुनी / BJP की दहलीज पर सिंधिया, तीन दर्जन विधायकों के साथ हो सकते हैं शामिल!

BJP की दहलीज पर सिंधिया, तीन दर्जन विधायकों के साथ हो सकते हैं शामिल!

खबर चौंकाने वाली है परंतु बीजेपी के अंदरखाने में कांग्रेसी दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कुछ चल रहा है। सूत्रों की माने तो भाजपा दिल्ली के बड़े नेताओं की सिंधिया से मुलाकात हो चुकी है। बीजेपी आने वाले दिनों में कांग्रेस के नहले पर सिंधिया रूपी दहला कार्ड चल सकती है। बताया जाता है कि सिंधिया अपनी एमपी में होती उपेक्षा और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ना मिलने से कांग्रेस से नाराज है। ज्योतिरादित्य की नाराजगी को देख बीजेपी के दो राष्ट्रीय नेताओं की उनसे मुलाकात की खबरें भी चल रही है। हाल ही में उन्होंने धारा 370 को लेकर मोदी…

Review Overview

User Rating: 3.04 ( 132 votes)

खबर चौंकाने वाली है परंतु बीजेपी के अंदरखाने में कांग्रेसी दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कुछ चल रहा है। सूत्रों की माने तो भाजपा दिल्ली के बड़े नेताओं की सिंधिया से मुलाकात हो चुकी है। बीजेपी आने वाले दिनों में कांग्रेस के नहले पर सिंधिया रूपी दहला कार्ड चल सकती है।
बताया जाता है कि सिंधिया अपनी एमपी में होती उपेक्षा और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ना मिलने से कांग्रेस से नाराज है। ज्योतिरादित्य की नाराजगी को देख बीजेपी के दो राष्ट्रीय नेताओं की उनसे मुलाकात की खबरें भी चल रही है। हाल ही में उन्होंने धारा 370 को लेकर मोदी सरकार का समर्थन भी किया है। इससे भाजपा की एमपी यूनिट से लेकर हाईकमान तक काफी उत्साहित है और उन्हें एमपी में सिंधिया रूपी हीरा बीजेपी के लिये दिखाई दे रहा है। माना तो यह भी जाता है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद उन्हें सीएम बनाये जाने की पूरी संभावना थी। परंतु तब भी उनका नाम कट गया था और कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गये थे। फिर लोकसभा में गुना में मिली हार और लगातार उपेक्षा से सिंधिया नाराज बताये जाते है। हाल ही में भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया और प्रभात झा ने भी उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। एमपी में सिंधिया के तीन दर्जन से ज्यादा विधायक है। अगर सिंधिया बीजेपी में जाते है तो सभी विधायक भी पाला बदल सकते है और एमपी की कांग्रेस सरकार गिर सकती है।

खबर चौंकाने वाली है परंतु बीजेपी के अंदरखाने में कांग्रेसी दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कुछ चल रहा है। सूत्रों की माने तो भाजपा दिल्ली के बड़े नेताओं की सिंधिया से मुलाकात हो चुकी है। बीजेपी आने वाले दिनों में कांग्रेस के नहले पर सिंधिया रूपी दहला कार्ड चल सकती है। बताया जाता है कि सिंधिया अपनी एमपी में होती उपेक्षा और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ना मिलने से कांग्रेस से नाराज है। ज्योतिरादित्य की नाराजगी को देख बीजेपी के दो राष्ट्रीय नेताओं की उनसे मुलाकात की खबरें भी चल रही है। हाल ही में उन्होंने धारा 370 को लेकर मोदी…

Review Overview

User Rating: 3.04 ( 132 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कांग्रेस शिवपुरी और पिछोर के टिकट बदलेगी

कांग्रेस शिवपुरी और पिछोर के टिकट बदल सकती है। इसके संकेत पूर्व ...