Home / ग्वालियर / गुणवत्ताहीन कार्यों का भी भुगतान करा दिया कार्यपालन यंत्री गुर्जर ने

गुणवत्ताहीन कार्यों का भी भुगतान करा दिया कार्यपालन यंत्री गुर्जर ने

ग्वालियर। आजकल पड़ाव स्थित लोक निर्माण विभाग खंड एक का कार्यालय भ्रष्टाचार के रंग में रंगा है। यहां कार्यपालन यंत्री बीएस गुर्जर द्वारा खुद निर्माण कार्यों में जमकर बंदरबाट किया जा रहा है। यह बंदरबाट का खेल आज का नहीं बल्कि वर्षों पुराना है। बाबजूद इसके आज तक न कार्यपालन यंत्री का इस पद से हटाने की किसी ने हिमायत की और न ही किसी आला अधिकारी की इन पर नजर पड़ी, जिसके कारण यह लेनदेन कर ऐसे ठेकेदारों का भुगतान भी करा रहे हैं। नियमानुसार जिस ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड किया जाता है और भुगतान रोका जाता है। उसका…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

ग्वालियर। आजकल पड़ाव स्थित लोक निर्माण विभाग खंड एक का कार्यालय भ्रष्टाचार के रंग में रंगा है। यहां कार्यपालन यंत्री बीएस गुर्जर द्वारा खुद निर्माण कार्यों में जमकर बंदरबाट किया जा रहा है। यह बंदरबाट का खेल आज का नहीं बल्कि वर्षों पुराना है। बाबजूद इसके आज तक न कार्यपालन यंत्री का इस पद से हटाने की किसी ने हिमायत की और न ही किसी आला अधिकारी की इन पर नजर पड़ी, जिसके कारण यह लेनदेन कर ऐसे ठेकेदारों का भुगतान भी करा रहे हैं।
नियमानुसार जिस ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड किया जाता है और भुगतान रोका जाता है। उसका भुगतान जांच पड़तान कराने के बाद कार्य संतोषजनक होने के उपरांत होना चाहिये। लेकिन कार्यपालन यंत्री गुर्जर द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल के ब्लेक लिस्टेड ठेकेदार से मोटी रकम ऐंठकर भुगतान करा दिया जाता है। यहीं नहीं अगर कोई इस संबंध में जानकारी मांगने का साहस दिखाता है तो उसे मांगी गई जानकारी भी नहीं दी जाती। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। अगर विभाग के कर्मचारी की जांच पड़ताल करा ली जाये तो हर अधिकारी और कर्मचारी करोडोंका आसामी निकलेगा।

ग्वालियर। आजकल पड़ाव स्थित लोक निर्माण विभाग खंड एक का कार्यालय भ्रष्टाचार के रंग में रंगा है। यहां कार्यपालन यंत्री बीएस गुर्जर द्वारा खुद निर्माण कार्यों में जमकर बंदरबाट किया जा रहा है। यह बंदरबाट का खेल आज का नहीं बल्कि वर्षों पुराना है। बाबजूद इसके आज तक न कार्यपालन यंत्री का इस पद से हटाने की किसी ने हिमायत की और न ही किसी आला अधिकारी की इन पर नजर पड़ी, जिसके कारण यह लेनदेन कर ऐसे ठेकेदारों का भुगतान भी करा रहे हैं। नियमानुसार जिस ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड किया जाता है और भुगतान रोका जाता है। उसका…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सलाम: होली में रंगों से बचाए पैसे और विधवा के लिए बनाया आशियाना

इस समय पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। ...