Review Overview
प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें बीजेपी के सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया है. बीजेपी का सदस्यता अभियान अब पूरे देश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में होगा. मध्य प्रदेश बीजेपी ने पार्टी के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.
पार्टी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि यह मध्य प्रदेश के लिए बड़ा अवसर है.शिवराज सिंह चौहान को मिली जिम्मेदारी से बढ़ा मध्य प्रदेश का कदलोकसभा चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश में बड़ी जीत हासिल हुई है. पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिससे इस बार केंद्र में बीजेपी के नेताओं को अच्छी तवज्जो मिल रही है. टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक को लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया, तो राज्यसभा मे अरुण जेटली के स्थान पर थावरचंद गहलोत को सदन का नेता बनाया गया है. जबकि मोदी मंत्रिमंडल में भी मध्य प्रदेश का दबदबा है.
मंत्रियों में थावरचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गनसिंह कुलस्ते, और प्रह्लाद पटेल को शामिल कर उन्हें अच्छे विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.अब शिवराज सिंह चौहान को सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाकर उनके कद को भी बीजेपी में और बढ़ाया गया है. इससे पहले शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाए गए थे. लेकिन सदस्यता अभियान की कमान मिलने के बाद शिवराज का दबदबा केंद्र में भी माना जा रहा है.