Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / कमलनाथ कैबिनेट विस्तार से बचाएंगे सरकार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह

कमलनाथ कैबिनेट विस्तार से बचाएंगे सरकार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह

भोपाल। सियासी संकट के दौर से गुजर रही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को हुई पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक-एक मंत्री को पांच-पांच विधायकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी है और सभी को एकजुट रहकर विपक्ष की कोशिशों को नाकाम करने के लिए कहा है. साथ ही सरकार नाराज विधायकों को खुश करने के लिए कैबिनेट विस्तार पर भी विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस को सरकार डगमगाने का डर सता रहा है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

भोपाल। सियासी संकट के दौर से गुजर रही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को हुई पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक-एक मंत्री को पांच-पांच विधायकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी है और सभी को एकजुट रहकर विपक्ष की कोशिशों को नाकाम करने के लिए कहा है. साथ ही सरकार नाराज विधायकों को खुश करने के लिए कैबिनेट विस्तार पर भी विचार कर रही है.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस को सरकार डगमगाने का डर सता रहा है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को पांच-पांच विधायकों पर नजर रखने का जिम्मा सौंपे हैं, ताकि कोई भी विधायक किसी भाजपाई से न बातचीत कर पाये और न ही उससे संपर्क कर पाये. लोकसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी मध्यप्रदेश में सरकार गिरने की बात बार-बार दोहरा रही है. जिसके चलते कांग्रेस भी बेहद सतर्कता के साथ कदम बढ़ा रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों तक के मनोबल में गिरावट आयी है.वहीं, हार के बाद से ही कांग्रेस में इस्तीफों का दौर चल रहा है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 13 से अधिक बड़े पदाधिकारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि खुद राहुल गांधी भी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन उनका इस्तीफा CWC को मंजूर नहीं है. हालांकि, मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात सामने आयी थी, उनके बदले प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपे जाने की खबरें सामने आयी थी, लेकिन प्रदेश प्रवक्ता शोभा ओझा ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए इस अफवाह करार दिया था.प्रदेश सरकार में मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज बसपा विधायक रामबाई सरकार के खिलाफ बोलती रही हैं, लेकिन हाल ही में उनके पति और देवर के मर्डर केस में फंसने के बाद से ही वह खामोश हो गयी थीं, पर सरकार के अस्थिर होने पर उनके पास भी बीजेपी की तरफ से मंत्री पद के साथ ही 50 करोड़ रुपये दिये जाने का ऑफर मिल रहा है, उन्होंने कहा है कि इतने फोन आ रहे हैं कि वह परेशान होकर फोन बंद कर दी हैं.

‘विधानसभा सत्र के पहले नए मंत्री हो सकते हैं शामिल’
इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, केदार सिंह डावर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सपा विधायक राजेंद्र शुक्ला और बसपा विधायक रमाबाई का नाम शामिल हैं. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि बसपा और सपा विधायकों को निगम मंडलों में एडजस्ट किया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ कुछ मंत्रियों के प्रोफाइल भी बदले जा सकते हैं.

भोपाल। सियासी संकट के दौर से गुजर रही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को हुई पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक-एक मंत्री को पांच-पांच विधायकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी है और सभी को एकजुट रहकर विपक्ष की कोशिशों को नाकाम करने के लिए कहा है. साथ ही सरकार नाराज विधायकों को खुश करने के लिए कैबिनेट विस्तार पर भी विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस को सरकार डगमगाने का डर सता रहा है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...