Home / ग्वालियर / बुद्व जयंती पर महापौर शेजवलकर ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश

बुद्व जयंती पर महापौर शेजवलकर ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश

ग्वालियर। भगवान गौतम बुद्व की जयंती एवं निर्वाण दिवस पर शहर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं सभापति राकेश माहौर सहित बडी संख्या में शहर के नागरिकों ने उपस्थित होकर भगवान बुद्व को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा शहर में सामाजिक समरसता का संदेश दिए। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं सभापति राकेश माहौर ने फूलबाग अम्बेडकर पार्क स्थित बुद्व प्रतिमा पर एवं किलागेट स्थित एबीएम स्कूल में स्थित बुद्व प्रतिमा पर पंहुचकर सभी लोगों को सामाजिक समरसता का संदेश दिया। महापौर शेजवलकर ने कहा कि भगवान बुद्व सामाजिक समरसता के प्रचारक…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

ग्वालियर। भगवान गौतम बुद्व की जयंती एवं निर्वाण दिवस पर शहर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं सभापति राकेश माहौर सहित बडी संख्या में शहर के नागरिकों ने उपस्थित होकर भगवान बुद्व को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा शहर में सामाजिक समरसता का संदेश दिए। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं सभापति राकेश माहौर ने फूलबाग अम्बेडकर पार्क स्थित बुद्व प्रतिमा पर एवं किलागेट स्थित एबीएम स्कूल में स्थित बुद्व प्रतिमा पर पंहुचकर सभी लोगों को सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
महापौर शेजवलकर ने कहा कि भगवान बुद्व सामाजिक समरसता के प्रचारक थे तथा उन्होंने हमेशा ही सभी लोगों को समान भाव के साथ मिलकर रहने का संदेश दिया है। इस अवसर सभापति माहौर ने भगवान बुद्व के उपदेशों की व्याख्या की। कार्यक्रम में बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

ग्वालियर। भगवान गौतम बुद्व की जयंती एवं निर्वाण दिवस पर शहर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं सभापति राकेश माहौर सहित बडी संख्या में शहर के नागरिकों ने उपस्थित होकर भगवान बुद्व को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा शहर में सामाजिक समरसता का संदेश दिए। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं सभापति राकेश माहौर ने फूलबाग अम्बेडकर पार्क स्थित बुद्व प्रतिमा पर एवं किलागेट स्थित एबीएम स्कूल में स्थित बुद्व प्रतिमा पर पंहुचकर सभी लोगों को सामाजिक समरसता का संदेश दिया। महापौर शेजवलकर ने कहा कि भगवान बुद्व सामाजिक समरसता के प्रचारक…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...