Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / MP में किस सीट पर कब वोट डाले जाएंगे, यहां पढ़ें

MP में किस सीट पर कब वोट डाले जाएंगे, यहां पढ़ें

भोपाल। चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील अरोड़ा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इस बार 18-19 साल के नए 1.5 करोड़ मतदाता जुड़े हैं और इस बार इवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार पोल बटन पर उम्मीदवारे के चेहरे नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी की व्यवस्था लागू होगी।…

Review Overview

User Rating: Be the first one !
भोपाल। चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 23 मई को घोषित होंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील अरोड़ा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इस बार 18-19 साल के नए 1.5 करोड़ मतदाता जुड़े हैं और इस बार इवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार पोल बटन पर उम्मीदवारे के चेहरे नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी की व्यवस्था लागू होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न कराने के लिए करीब 10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 2014 के लोकसभा चुनाव में 9 लाख मतदान केंद्र बनाए गए थे। अरोड़ा ने बताया कि आज से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है और इसका उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश में किसी सीट पर कब मतदान होगा
29 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों पर होंगे चुनाव – सीधी शहडोल, जबलपुर, मंडला बालाघाट छिंदवाड़ा।
6 मई को दूसरे चरण में सात सीटो पर होंगे चुनाव- टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतुल, खजुराहो, रीवा
12 मई को तीसरे चरण में 8 सीटों पर होंगे चुनाव- मुरैना , भिंड, ग्वालियर ,गुना भोपाल, सागर ,विदिशा ,राजगढ़
19 मई को चौथे चरण में 8 सीटों पर होंगे चुनाव- देवास उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन, खंडवा
छिंदवाड़ा विधानसभा क्रमांक 126 का उपचुनाव 29 अप्रैल को होगा।

भोपाल। चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील अरोड़ा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इस बार 18-19 साल के नए 1.5 करोड़ मतदाता जुड़े हैं और इस बार इवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार पोल बटन पर उम्मीदवारे के चेहरे नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी की व्यवस्था लागू होगी।…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...