Home / ग्वालियर / म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचन-2019 की अधिसूचना जारी

म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचन-2019 की अधिसूचना जारी

निर्वाचन अधिकारी ने जारी की निर्वाचन अधिसूचना ग्वालियर । म. प्र. चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, ग्वालियर के निर्वाचन-2019 की अधिसूचना 18 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे निर्वाचन अधिकारी, सीए अशोक विजयवर्गीय द्वारा जारी की गई । निर्वाचन अधिकारी-सीए अशोक विजयवर्गीय द्वारा जारी की गई अधिसूचनानुसार चेम्बर निर्वाचन-2019 का विस्तृत कार्यक्रम निम्नानुसार है ः- 1. अधिसूचना जारी होने की तिथि ः 18/02/2019 2. पदाभिलाषियों द्वारा संस्था की अवशेष राशि जमा करने ः 19/02/2019 (सायंकाल 05.00 बजे तक) की अंतिम तिथि व समय 3. नियोजन-पत्र प्रस्तुत करने की प्रारम्भ तिथि व समय ः 23/02/2019 (प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक)…

Review Overview

User Rating: 4.7 ( 1 votes)
निर्वाचन अधिकारी ने जारी की निर्वाचन अधिसूचना
ग्वालियर । म. प्र. चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, ग्वालियर के निर्वाचन-2019 की अधिसूचना 18 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे निर्वाचन अधिकारी, सीए अशोक विजयवर्गीय द्वारा जारी की गई ।
निर्वाचन अधिकारी-सीए अशोक विजयवर्गीय द्वारा जारी की गई अधिसूचनानुसार चेम्बर निर्वाचन-2019 का विस्तृत कार्यक्रम निम्नानुसार है ः-
1. अधिसूचना जारी होने की तिथि ः 18/02/2019
2. पदाभिलाषियों द्वारा संस्था की अवशेष राशि जमा करने ः 19/02/2019 (सायंकाल 05.00 बजे तक)
की अंतिम तिथि व समय
3. नियोजन-पत्र प्रस्तुत करने की प्रारम्भ तिथि व समय ः 23/02/2019 (प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक)
4. नियोजन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि व समय ः 24/02/2019 (प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक)
5. नियोजन पत्रों की जाँच की तिथि व समय ः 25/02/2019 (प्रातः 11.00 बजे से)
6. जाँच उपरांत पदाभिलाषियों की सूची चस्पा करने की तिथि ः 27/02/2019 (सायं 5.00 बजे के पश्‍चात्)
7. पदाभिलाषियों द्वारा नाम वापिसी की प्रारंभ तिथि व समय ः 28/02/2019 (प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक)
8. पदाभिलाषियों द्वारा नाम वापिसी की अंतिम तिथि व समय ः 01/03/2019 (प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक)
9. पदाभिलाषियों की अंतिम सूची चस्पा करने की तिथि ः 02/03/2019 (सायं 5.00 बजे के पश्‍चात्)
10. सदस्य मतदाताओं द्वारा चेम्बर की बकाया राशि जमा ः 05/03/2019 (प्रातः 11.00 बजे से सायं
करने की अंतिम तिथि व समय5.00 बजे तक)
11. मतदान (चुनाव) की तिथि व समय ः 15/03/2019 (प्रातः 08.00 बजे से सायं
5.00 बजे तक)
12. मतगणना प्रारम्भ होने की तिथि व समय ः 15/03/2019 (मतदान समाप्ति के पश्‍चात्)

 

निर्वाचन अधिकारी ने जारी की निर्वाचन अधिसूचना ग्वालियर । म. प्र. चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, ग्वालियर के निर्वाचन-2019 की अधिसूचना 18 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे निर्वाचन अधिकारी, सीए अशोक विजयवर्गीय द्वारा जारी की गई । निर्वाचन अधिकारी-सीए अशोक विजयवर्गीय द्वारा जारी की गई अधिसूचनानुसार चेम्बर निर्वाचन-2019 का विस्तृत कार्यक्रम निम्नानुसार है ः- 1. अधिसूचना जारी होने की तिथि ः 18/02/2019 2. पदाभिलाषियों द्वारा संस्था की अवशेष राशि जमा करने ः 19/02/2019 (सायंकाल 05.00 बजे तक) की अंतिम तिथि व समय 3. नियोजन-पत्र प्रस्तुत करने की प्रारम्भ तिथि व समय ः 23/02/2019 (प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक)…

Review Overview

User Rating: 4.7 ( 1 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों के क्लीनिकों पर छापे

(भास्कर प्लस) ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने ...