Home / राजनीतिक / शिवराज ने बनाई अपने खास सखा से दूरी

शिवराज ने बनाई अपने खास सखा से दूरी

सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह अपने खास सखा से बेहद नाराज है। उन्होंने इनसे लंबी दूरी तक बना ली है। खबर तो यहां तक है दोनों में गहरे अबोले जैसे हालात है। यहां बता दें कि एक समय शिवराज सिंह और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की दोस्ती के चर्चें सुर्खियां बंटोरते रहते थे। परंतु अब हालात बदल चुके है दोनों में अब सबकुछ ठीक नहीं है। विधानसभा चुनावों में अगर बीजेपी सरकार नहीं बन पाई तो सबसे बड़ी वजह चंबल अंचल रहा। यहां बीजेपी का अब तक का समय बुरा चुनाव रहा। पार्टी 34 सीटों में से मात्र…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह अपने खास सखा से बेहद नाराज है। उन्होंने इनसे लंबी दूरी तक बना ली है। खबर तो यहां तक है दोनों में गहरे अबोले जैसे हालात है।
यहां बता दें कि एक समय शिवराज सिंह और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की दोस्ती के चर्चें सुर्खियां बंटोरते रहते थे। परंतु अब हालात बदल चुके है दोनों में अब सबकुछ ठीक नहीं है। विधानसभा चुनावों में अगर बीजेपी सरकार नहीं बन पाई तो सबसे बड़ी वजह चंबल अंचल रहा। यहां बीजेपी का अब तक का समय बुरा चुनाव रहा। पार्टी 34 सीटों में से मात्र 6 ही जीत पाई। कई मंत्री चुनाव तक हार गये। ले दे कि कड़े मुकाबले में दतिया में फंसे नरोत्तम मिश्रा बमुश्किल नजदीकी मुकाबला जीत पाये।
अभी हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मां कनकेश्वरी देवी की भागवत कथा कराई। अंचल के नेताओं सहित बड़े बड़े बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी। खुद शिवराज सिंह कथा समापन वाले रोज पिछोर में थे। तब भी वह यहां नहीं पहुंचे। नहीं तो ऐसा एक भी दौर नहीं आया जब वह अपने खास सखा के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हों। परंतु विधानसभा चुनाव में हार के बाद केन्द्रीय मंत्री पर लगे आरोपों पर बीजेपी में अंदर ही अंदर घमासान मचा है। अब खास दोस्ती में भी दरार पड़ चुकी है।

सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह अपने खास सखा से बेहद नाराज है। उन्होंने इनसे लंबी दूरी तक बना ली है। खबर तो यहां तक है दोनों में गहरे अबोले जैसे हालात है। यहां बता दें कि एक समय शिवराज सिंह और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की दोस्ती के चर्चें सुर्खियां बंटोरते रहते थे। परंतु अब हालात बदल चुके है दोनों में अब सबकुछ ठीक नहीं है। विधानसभा चुनावों में अगर बीजेपी सरकार नहीं बन पाई तो सबसे बड़ी वजह चंबल अंचल रहा। यहां बीजेपी का अब तक का समय बुरा चुनाव रहा। पार्टी 34 सीटों में से मात्र…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

संजू का चुनावी कैंपेनः लोगों से जुड़ने मांगे नंबर, अरविंद भदौरिया पर लगाये आरोप

भाजपा से कांग्रेस में आई स्टार संजू जाटव ने अब सोशल मीडिया ...