Home / ग्वालियर / शरारती तत्वों ने किया बदरंग नेहरू पार्क के सुरक्षाकर्मियों का जीना मुहाल

शरारती तत्वों ने किया बदरंग नेहरू पार्क के सुरक्षाकर्मियों का जीना मुहाल

ग्वालियर। शहर के सबसे पुराने नेहरू पार्क की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद इस पार्क को लाखों की लागत से संवारा जा रहा है, लेकिन शरारती तत्वों के आगे जिला प्रशासन बौना साबित हो रहा है. यही नहीं ये शरारती तत्व सुरक्षाकर्मियों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल स्मार्ट सिटी में शामिल ग्वालियर के 13 पार्कों को इन दिनों संवारा जा रहा है. इसके तहत पार्कों में ओपन जिम लगाए गए हैं और आकर्षक लाइटों से सजावट की गई है, लेकिन शरारती तत्व पार्क में लगाए गए…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

ग्वालियर। शहर के सबसे पुराने नेहरू पार्क की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद इस पार्क को लाखों की लागत से संवारा जा रहा है, लेकिन शरारती तत्वों के आगे जिला प्रशासन बौना साबित हो रहा है. यही नहीं ये शरारती तत्व सुरक्षाकर्मियों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
दरअसल स्मार्ट सिटी में शामिल ग्वालियर के 13 पार्कों को इन दिनों संवारा जा रहा है. इसके तहत पार्कों में ओपन जिम लगाए गए हैं और आकर्षक लाइटों से सजावट की गई है, लेकिन शरारती तत्व पार्क में लगाए गए ओपन जिम को तोड़ चुके हैं. साथ ही पार्क की लाइटें, लोहे की जालियां और दूसरे उपकरण भी गायब कर चुके हैं. स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने कंपू थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ा गया है.
पार्क की सुरक्षा का जिम्मा एक निजी कंपनी के हाथों में है. शरारती तत्व चौकीदारों को हथियारों के बल पर धमकाते रहते हैं. चौकीदार को यह भी अंदेशा है कि जिम के उपकरण खराब करने के पीछे कंपू क्षेत्र में स्थित निजी जिम के मालिक हो सकते हैं, क्योंकि इससे उनका धंधा प्रभावित हो रहा था. स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने अपने पार्कों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी फैसला किया है. पार्कों की सुरक्षा के लिए स्थानीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा ताकि जनभागीदारी से सुरक्षा पुख्ता की जा सके.

ग्वालियर। शहर के सबसे पुराने नेहरू पार्क की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद इस पार्क को लाखों की लागत से संवारा जा रहा है, लेकिन शरारती तत्वों के आगे जिला प्रशासन बौना साबित हो रहा है. यही नहीं ये शरारती तत्व सुरक्षाकर्मियों को धमकाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल स्मार्ट सिटी में शामिल ग्वालियर के 13 पार्कों को इन दिनों संवारा जा रहा है. इसके तहत पार्कों में ओपन जिम लगाए गए हैं और आकर्षक लाइटों से सजावट की गई है, लेकिन शरारती तत्व पार्क में लगाए गए…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

30 मार्च को रंगपंचमी का त्योहार

ग्वालियर। चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी को रंग पंचमी का ...