Home / अपराध / ग्वालियर में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने लड़की को किया किडनैप, CCTV में कैद हुई घटना

ग्वालियर में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने लड़की को किया किडनैप, CCTV में कैद हुई घटना

ग्वालियर। दतिया की युवती का ग्वालियर में अपहरण हो गया। वह अपने भाई के साथ दतिया से ग्वालियर आई थी। जैसे ही झांसी रोड इलाके में बस से वह उतरी तो बाइक पर सवार होकर आए युवक झपटे। एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ा और उठाकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद बाइक से दोनों युवक उसका अपहरण कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दिनदहाड़े अपहरण की वारदात के बाद पुलिस अफसर चिंता में पड़ गए। झांसी रोड थाना पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों के…

Review Overview

User Rating: Be the first one !


ग्वालियर। दतिया की युवती का ग्वालियर में अपहरण हो गया। वह अपने भाई के साथ दतिया से ग्वालियर आई थी। जैसे ही झांसी रोड इलाके में बस से वह उतरी तो बाइक पर सवार होकर आए युवक झपटे। एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ा और उठाकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद बाइक से दोनों युवक उसका अपहरण कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दिनदहाड़े अपहरण की वारदात के बाद पुलिस अफसर चिंता में पड़ गए। झांसी रोड थाना पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों के भागने का रूट पुलिस तलाश रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है- जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे।
दतिया के बरा गांव में रहने वाली प्राची व्यास पुत्री चंद्रशेखर व्यास उम्र 19 वर्ष बस से ग्वालियर आई थी। ग्वालियर में उसके चाचा के यहां गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। झांसी रोड इलाके में पेट्रोल पंप के पास जैसे ही वह बस से उतरी तो कुछ ही दूर पैदल चली होगी। बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। एक युवक उतरा और पीछे से युवती को पकड़ा। उसे जबरन बाइक पर बैठाया। इसके बाद यह लोग भाग गए। जहां यह घटना हुई, वहां कई लोग मौजूद थे। अपहरण की घटना से खलबली मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। झांसी रोड थाना प्रभारी रशीद खान फोर्स के साथ पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे देखे तो इसमें घटना नजर आई है। इसके बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी की। फिलहाल युवती का सुराग नहीं लग सका है। झांसी रोड थाना प्रभारी रशीद खान ने बताया कि बरा गांव के रहने वाले रोहित कुशवाह नाम के युवक से युवती की दोस्ती थी। कुछ दिन पहले वह घर में भी घुस गया था। इस दौरान स्वजनों ने उसे पकड़ लिया था। इसलिए उस पर संदेह है। कुछ लोगों को जब पुलिस ने उसके फोटो दिखाए तो वह बोले- बस के आने से पहले वह खड़ा हुआ था।

ग्वालियर। दतिया की युवती का ग्वालियर में अपहरण हो गया। वह अपने भाई के साथ दतिया से ग्वालियर आई थी। जैसे ही झांसी रोड इलाके में बस से वह उतरी तो बाइक पर सवार होकर आए युवक झपटे। एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ा और उठाकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद बाइक से दोनों युवक उसका अपहरण कर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दिनदहाड़े अपहरण की वारदात के बाद पुलिस अफसर चिंता में पड़ गए। झांसी रोड थाना पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों के…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

अवैध संबंधों का विरोध किया तो पत्नी को गला घोंटकर मार दिया, पति गिरफ्तार

ग्वालियर। हजीरा थाना अंतर्गत एक युवक ने अवैध संबंध का विरोध कर ...