Review Overview
– भिंड सर्किट हाउस में नजरबंद कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी
मध्यप्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। हिंसा की खबरें भी सामने आने लगी हैं। हाई प्रोफाइल सीट दिमनी विधानसभा (मुरैना) में गोलियां चल गईं। पथराव भी हुआ। एक युवक गंभीर घायल हुआ है। तीन से चार लोगों के भी घायल होने की सूचना है। मध्य
मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में भी झड़प देखने को मिली है. यहां खिडौरा गांव में कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष देखने को मिला है. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों में जमकर पथराव हुआ है. इस दौरान लाठियां भी चली हैं. यहां बीजेपी से सूबेदार सिंह सिकरवार और कांग्रेस से पंकज उपाध्याय प्रत्याशी हैं. इससे पहले भिंड के मानहड़ गांव पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर पथराव हुआ था. बचाव में शुक्ला के गनर को हवाई फायर करना पड़ा था, जिसके बाद मौके पर तनाव की स्थिति बन गई थी.
नरेंद्र सिंह तोमर के दिमनी में हुई हिंसा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की दिमनी विधानसभा में एकबार फिर से हिंसा देखने को मिली है. दिमनी के मिरघान गांव में विवाद का वीडिया सामने आया है. यहां मतदान कर के लौट रहे युवक को लाठी डंडों से पीटने का मामला सामने आया है. यहां हुए पथराव में दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. घायल युवक ने मतदान से रोकने का आरोप लगाय है.
मेहगांव के बीजेपी उम्मीदवार पर पत्थरबाजी
भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राकेश शुक्ला पर हमले की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि उनपर मानहड़ गांव में पथराव हुआ है, जिसमें वो घायल हो गए हैं. उनकी गाड़ी के कांच टूटे हैं और फायरिंग की शिकायत भी हुई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर रवाना हो गया है.
भिंड सर्किट हाउस में नजरबंद कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान सुरक्षा के तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सूबे के भिंड में विधानसभा प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया है. कांग्रेस पार्टी के चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, बीजेपी के नरेंद्र सिंह कुशवाह और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और भिंड विधायक संजीव कुशवाह को नजरबंद किया गया है. प्रशासन ने तीनों प्रत्योशियों को सर्किट हाउस में बैठाया है. अटेर से विधायक और मंत्री अरविंद भदौरिया, कांग्रेस से प्रत्याशी हेमंत को भी समर हाउस में नजरबंद किया गया है. लाहार से कांग्रेस प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा, बीएसपी प्रत्याशी रसाल सिंह को लाहार में नजरबंद किया गया है.